#NitishKumar सत्ता पाई, सियासी साख गंवाई?

#NitishKumar सत्ता पाई, सियासी साख गंवाई?

प्रेषित समय :18:36:06 PM / Thu, Feb 1st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

अभिमनोज. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर पलटी मार कर सत्ता तो फिर से पा ली है, लेकिन.... सियासी साख गंवा दी है?
अब राजनेता भी बयान दे-दे कर मजाक के पात्र बनते जा रहे हैं, पिछली बार जब नीतीश कुमार ने एनडीए छोड़ा था, तो कुछ ऐसे बयान आए थे....
* अमित शाह ने कहा था- नीतीश कुमार के लिए एनडीए के दरवाज़े हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं.
* बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा था- जब तक वो नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर नहीं कर देंगे, तब तक पगड़ी नहीं खोलेंगे.
लेकिन.... अब बगैर दरवाजा खोले नीतीश कुमार एनडीए में आ चुके हैं, तो.... सम्राट चौधरी ने पगड़ी पहने हुए नीतीश कुमार के साथ मंत्री पद की शपथ ली और उपमुख्यमंत्री बनकर नीतीश के साथ सरकार में हैं?
* उधर, नीतीश कुमार ने भी कहा था कि- मर जाएंगे, मगर बीजेपी में लौटना पसंद नहीं करेंगे?
लेकिन.... अब बीजेपी के साथ हैं?
इस सियासी घटनाक्रम में सबसे ज्यादा नुकसान नीतीश कुमार का ही हुआ है, उन्होंने.... पलटी मार कर सत्ता तो फिर से पा ली है, लेकिन.... सियासी साख गंवा दी है?
इस पलटी के बाद तेजस्वी यादव जेडीयू पर बोले- अभी तो खेल शुरू हुआ है, खेल अभी बाक़ी है, मैं जो कहता हूं वो करता हूं, आप लिख कर ले लीजिए- जनता दल यूनाइटेड 2024 में खत्म हो जाएगी?
याद रहे.... नीतीश कुमार ने एनडीए का साथ 2013 में भी छोड़ा था और तब कांग्रेस, सीपीआई आदि के समर्थन से नीतीश सत्ता में बने रहे थे.
लोकसभा चुनाव 2014 में जेडीयू बीजेपी के बिना चुनावी मैदान में थी और उसे केवल दो सीटें मिली थी, बीजेपी 22, कांग्रेस 2, लोक जनशक्ति पार्टी 6 और आरजेडी 4 सीटें जीत पाई थी.
बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में जेडीयू को 71 सीटें मिली थीं, आरजेडी को 80 सीटें मिली थीं, तो बीजेपी को 53 सीटें मिली थी.
लेकिन.... 2017 में नीतीश कुमार ने फिर से आरजेडी का हाथ छोड़कर एनडीए का हाथ थामा और लोकसभा चुनाव 2019 में एनडीए के साथ लड़कर जेडीयू ने 16 सीटें जीती, जबकि बीजेपी को 17 सीटें मिली थीं.
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जेडीयू 43, बीजेपी 74 और आरजेडी 75 सीटें जीत पाई थी, बीजेपी-जेडीयू ने मिलकर सरकार बनाई, लेकिन.... 2022 में नीतीश कुमार पाला बदलकर फिर आरजेडी के साथ आए और अब एक बार फिर लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी के साथ चले गए हैं.
सियासी सयानों की मानें तो इससे प्रत्यक्ष तौर पर भले ही एनडीए का फायदा दिख रहा हो, लेकिन.... वास्तव में बीजेपी और अन्य छोटे दलों का नुकसान होगा, क्योंकि चुनाव के वक्त बंटवारे में नीतीश कुमार उनके हिस्से की कई सीटें ले जाएंगे!
देखना दिलचस्प होगा कि- एनडीए में नीतीश कुमार को कितनी सीटें मिलती है?
Pradeep Laxminarayan Dwivedi @Pradeep80032145
लेकिन.... ऐसा तो आपका डीएनए ही नहीं?
https://twitter.com/_Sweet_Parul_/status/1752628004004712513/photo/1

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार में राहुल गांधी ने सिर पर गमछा बांधकर किसानों से की बात, ढाबे पर रूके, ली चाय की चुस्की

बिहार : राज्य में अब विज्ञापन के जरिए राजद, जदयू में क्रेडिट वार, तेजस्वी, नीतिश के समर्थकों में खींचतान

Election : बिहार की 6 राज्यसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान, 27 फरवरी को होगा मतदान

बिहार : नीतीश कुमार ने 9वीं बार ली बिहार मुख्यमंत्री पद की शपथ, सम्राट और विजय बने डिप्टी सीएम

बिहार : चिराग पासवान ने गठबंधन पर कहा- नीतीश कुमार से मतभेद हैं और आगे भी रहेंगे