बिहार : राज्य में अब विज्ञापन के जरिए राजद, जदयू में क्रेडिट वार, तेजस्वी, नीतिश के समर्थकों में खींचतान

बिहार : राज्य में अब विज्ञापन के जरिए राजद, जदयू में क्रेडिट वार, तेजस्वी, नीतिश के समर्थकों में खींचतान

प्रेषित समय :14:38:28 PM / Tue, Jan 30th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

पटना. बिहार में नीतीश कुमार एक बार फिर से पलटी मारने के बाद 17 महीने की महागठबंधन सरकार चली गई, वहीं फिर से एनडीए सरकार बन गई. लेकिन अब किए गए कार्यों और उपलब्धियों की क्रेडिट लेने की जदयू और राजद में होड़ मच गई है. इसको लेकर स्थानीय समाचार पत्रों में बड़े बड़े विज्ञापन प्रकाशित करवाए जा रहे हैं.

पटना से प्रकाशित लगभग सभी समाचार पत्रों में मंगलवार को पूर्व मंत्री अशोक चौधरी और समस्त प्रदेशवासी के नाम से विज्ञापन प्रकाशित करवाया गया है जिसमें नीतीश कुमार को लेकर मेरा नेता मेरा अभिमान बताते हुए उनके सतत प्रयासों के लिए उनका आभार जताया गया है.

इस एक पेज के विज्ञापन में वर्ष 2020 में युवाओं को 10 लाख नौकरी देने, हर गांव, कस्बों तक सड़क, पक्की नाली और गली, गेहूं, चावल के उत्पादन में रिकार्ड वृद्धि सहित 16 विशेष उपलब्धियों का जिक्र किया गया है.

इससे दो दिन पहले राजद द्वारा स्थानीय समाचार पत्रों में पूरे एक पेज का विज्ञापन प्रकाशित करवाया गया था, जिसमे पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की बड़ी तस्वीर के साथ लिखा गया था, धन्यवाद तेजस्वी, आपने कहा, आपने किया और आप ही करेंगे के साथ महागठबंधन सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया गया था. जदयू नेता अशोक चौधरी के मंगलवार के प्रकाशित विज्ञापन को तेजस्वी के प्रकाशित विज्ञापन का जवाब माना जा रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार : नीतीश कुमार ने 9वीं बार ली बिहार मुख्यमंत्री पद की शपथ, सम्राट और विजय बने डिप्टी सीएम

बिहार : चिराग पासवान ने गठबंधन पर कहा- नीतीश कुमार से मतभेद हैं और आगे भी रहेंगे

बिहार: राजनैतिक उठा-पटक से उड़ी कांग्रेस की नींद, खेमेबंदी में जुटे सीएम नीतीश और तेजस्वी

बिहार के राजनीतिक संकट पर अखिलेश यादव बोले, इंडिया गठबंधन में रहते तो पीएम बनते नीतीश कुमार

बिहार: सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, रोड किनारे खराब गाड़ी को बनवा रहे थे, पीछे से हाइवा ने मारी टक्कर

बिहार में हो सकता है सियासी बदलाव, BJP के संपर्क में नीतीश कुमार, अब सीएम इस पार्टी का होगा