रांची. झारखंड में पूर्व सीएम हेमन्त सोरेन की गिरफ्तारी के बाद से सियासी घमासान शुरु हो गया है. राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने वाले झारखंड के मंत्री चंपई सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की. चंपई सोरेन ने सरकार बनाने के लिए बहुमत का दावा करते हुए कहा कि राज्यपाल जल्द ही फैसला लेंगे.
चंपई सोरेन ने जिन 43 विधायकों की गिनती कराई है. जिसमें जेएमएम के 24 विधायक, कांग्रेस के 17, आरजेडी के एक व सीपीआईएम के विधायक हैं. चंपई सोरेन के साथ कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, राजद विधायक सत्यानंद भोक्ता, सीपीआई एमएल एल विधायक विनोद सिंह व विधायक प्रदीप यादव भी थे. चंपई सोरेन के राज्यपाल से मिलने जाने से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस व राष्ट्रीय लोक दल के सत्तारूढ़ गठबंधन ने चंपई सोरेन के समर्थन में 43 विपक्षी विधायकों का एक वीडियो जारी किया. झारखंड के राजनीतिक स्थिति के बीच झारखंड में जेएमएम के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों को लेकर एक बस रांची के सर्किट हाउस से रवाना हुई. जिसके बाद विधायकों को चार्टेड प्लेन से हैदराबाद ले जाया गया. जेएमएम विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने कहा कि हमने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था. हमने राज्यपाल से कहा कि हम इस विषय पर क्लियर है. हमने उनसे इसे जल्दी करने का अनुरोध किया है. गौरतलब है कि धन शोधन रोकथाम अधिनियम पीएमएल अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वकीलों ने यह जानकारी दी. ईडी ने सोरेन का 10 दिन का रिमांड मांगा था. अदालत ने अपना आदेश शुक्रवार के लिए सुरक्षित रख लिया. वकीलों ने बताया कि झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-झारखंड के नए मुख्यमंत्री होगें चंपई सोरेन, हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा..!
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन 'लापता', सारे फोन बंद, ईडी ने बीएमडब्ल्यू कार की जब्त
झारखंड: चार भाइयों ने बहनोई के साथ मिल बहन की हत्या कर पेड़ पर लटकाई लाश, लव अफेयर से थे नाराज
झारखंड हाईकोर्ट का आदेश: वृद्ध सास या दादी सास की सेवा करना विवाहित महिला का कर्तव्य
झारखंड : चुनावी वर्ष में 70 हजार से ज्यादा युवाओं को मिलेगी नौकरी, सरकार ने तेज की भर्ती प्रक्रिया