पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित गढ़ा क्षेत्र में रहने वाली महिला से एक युवक ने सोशल मीडिया फेसबुक पर फ्रेंडशिप कर चेटिंग शुरु कर दी. यहां तक कि अपने प्रेमजाल में फंसाकर महिला का न्यूड वीडियो बना लिया. महिला इसे युवक का प्यार समझती रही लेकिन कुछ दिन बाद से युवक ने ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया. दो बार में 37 हजार रुपए दे चुकी महिला से जब युवक ने फिर रुपए मांगे तो उन्होने गढ़ा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई.
पुलिस के अनुसार गढ़ा क्षेत्र में रहने वाली युवती से राहुल नाम के युवक ने फेसबुक पर फे्रन्डशिप कर ली. युवक ने स्वयं को यूके का रहने बताया. इसके बाद दोनों के बीच मैसेन्जर पर चेटिंग होने लगी, फिर वीडियो कॉल पर बात शुरु हो गई. इस बीच राहुल ने महिला को प्रेमजाल में फंसाकर न्यूड वीडियो तक बना कर रख लिए. कुछ दिन बाद राहुल ने यह कहते हुए महिला से 15 हजार रुपए ले लिए कि यूके से एक गिफ्ट भेज रहा हूं, कस्टम ड्यूटी लग रही है. 15 हजार रुपए लेने के चंद दिन बाद फिर रुपयों की मांग करने पर महिला ने मना कर दिया. जिसपर राहुल ने धमकी दी कि यदि रुपया नहीं दिया तो न्यूड वीडियो बनाए है उन्हे सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. दहशत के कारण महिला ने 22 हजार रुपए दे दिए. इसके बाद फिर राहुल ने 19 हजार रुपए की मांग शुरु कर दी. जिसपर महिला ने गढ़ा थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. जिसपर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेल न्यूज: जबलपुर से अयोध्या के लिए पहली आस्था स्पेशल 13 को चलेगी, यह रहेगी टाइमिंग
MP में तीन दिन में बारिश-ओले गिरने की संभावना, जबलपुर, भोपाल, इंदौर में बादल छाए रहेगें..!
जबलपुर: प्रॉपर्टी डीलर से रिश्वत लेते हेड कॉन्स्टेबल को लोकायुक्त ने दबोचा, एसपी ने किया सस्पेंड
जबलपुर: नौवीं के छात्र से रैगिंग, तीन छात्रों ने भरी कक्षा में पेंट उतरवाई, मचा हंगामा
रेल न्यूज: प्री-एनआई /नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी सहित कई ट्रेन निरस्त
जबलपुर मंडल रेल कार्यालय में सी बी टी के लिए नव निर्मित सोपान का जीएम ने किया शुभारम्भ