जबलपुर. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रेलवे बोर्ड ने जबलपुर मंडल से अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना किए जाने को हरी झंडी दे दी है. बोर्ड द्वारा मिली स्वीकृति के बाद 13 फरवरी को जबलपुर से अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल रवाना होगी.
यह ट्रेन जबलपुर से इटारसी होते हुए अयोध्या जाएगी, जो जबलपुर से दोपहर 2.30 बजे रवाना होगी. इस ट्रेन के लिए रेलवे के नियमित बुकिंग काउंटर या आरक्षण काउंटर से टिकट नहीं मिलेगी, बल्कि आईआरसीटीसी से सीधे बुकिंग होगी और इसमें सूची बद्ध लोगों को ही स्थान मिलेगा. रेलवे द्वारा सुरक्षा और अन्य संसाधन मुहैया कराए जाएँगे. इसमें 22 कोच होंगे, जिसमें 20 स्लीपर और दो एसएलआर होंगे.
यह ट्रेन जबलपुर से दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर श्रीधाम, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, नर्मदापुरम, भोपाल, बीना जंक्शन, झांसी, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज होते हुए अगले दिन 11.50 बजे अयोध्या पहुंचेगी. वापसी में अयोध्या से रात 8.20 बजे चलकर अगले दिन 6.20 बजे जबलपुर पहुंचेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलवे कालोनी में आरपीएफ थाना प्रभारी के घर में लाखों रुपए की चोरी..!
भारतीय रेलवे रेगुलर बेसिस पर भर्तियों की प्लानिंग कर रही है, यह होगी प्रक्रिया
रामलला दर्शन करने जाने वालों के लिए खुशखबरी, जबलपुर से रेलवे चलाने जा रहा दो ट्रेन, यह है टाइमिंग