छत्तीसगढ़: विधानसभा में पेश हुआ अनुपूरक बजट, कृषक उन्नति योजना से किसानों को मिलेगी अंतर की राशि

छत्तीसगढ़: विधानसभा में पेश हुआ अनुपूरक बजट, कृषक उन्नति योजना से किसानों को मिलेगी अंतर की राशि

प्रेषित समय :15:57:41 PM / Mon, Feb 5th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा का द्वितीय सत्र (बजट सत्र) राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के अभिभाषण के साथ सोमवार को शुरू हुआ. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने तीसरा अनुपूरक बजट पेश किया. विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. अनुपूरक बजट में राज्य सरकार ने कई प्राविधान किया है. इसमें राज्य सरकार की अयोध्या श्री राम लला दर्शन योजना के लिए 15 करोड़ का प्रावधान किया गया है. वहीं, धान उत्पादक किसानों को अंतर की राशि देने के लिए अनुपूरक बजट में 1200 करोड़ रुपये रखा गया है.

सदन से बाहर आने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि नौ फरवरी को छत्तीसगढ़ का मूल बजट पेश किया जाएगा. यह छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक बजट होगा. आज तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया गया है. इसमें जनता के अपेक्षा के अनुरूप विभिन्न प्रावधान किए गए है. महतारी वंदन योजना को लेकर मंत्री चौधरी ने कहा कि मोदी की गारंटी के तहत विष्णु देव साय सरकार ने क्रांतिकारी कदम उठाते हुए महतारी वंदन योजना को लागू करने का निर्णय लिया है. इसके तहत महिलाओं को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये दिए जाएंगे. इससे महिला सशक्तिकरण होगा और परिवार का भी विकास होगा. शासन ने नियमों को शिथिल कर दिया है. ग्रामीण इलाकों में कई दस्तावेज आसानी से उपलब्ध नहीं होते उनके स्थान पर विकल्प के तौर पर व्यवस्था की गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़: दसवीं के छात्र ने छोटे भाई की पत्थर पटककर की हत्या..!

पुलिस कैंप पर नक्सली हमला, 3 जवान शहीद, छत्तीसगढ़ के टेकलगुड़ेम कैंप में 14 जवान घायल

छत्तीसगढ़: पहले हथिनी को करंट लगाकर मारा, फिर कुल्हाड़ी से टुकड़े-टुकड़े कर दफन किया शव, 4 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में धीरेंद्र शास्त्री बोले- हिंदुओं एक हो जाओ, वरना हर घर में कांड होगा, विरोधियों की ठठरी बारो

छत्तीसगढ़ : बागेश्वर बाबा के कथा में फर्जी IAS बनकर पहुंचा युवक, सेवादार बनकर की सेवा, फिर यह हुआ