पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरु हो गई. सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक हिन्दी का पेपर लिया गया. दसवीं की बोर्ड परीक्षा में जबलपुर में 26 503 स्टूडेंट्स शामिल हुए. जिन्हे परीक्षा केन्द्र के गेट से लेकर क्लास रुम तक कड़ी तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया गया.
एमपी माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस वर्ष परीक्षा को लेकर बनाए गए नए नियमों के तहत हर परीक्षा केन्द्र में कलेक्टर के प्रतिनिधि तैनात रहे. सुबह 8.30 बजे के लगभग प्रश्रपत्र के बाक्स खोले गए इसके बाद पेपर सीलबंद पैकेट परीक्षा कक्ष में 8.45 बजे लाए गए, इसके बाद पर्यवेक्षक ने परीक्षा शुरु होने के पांच मिनट पहले स्टूडेंट्स को प्रश्र पत्र वितरित किए. इस बार खास इंतजाम के चलते परीक्षा केन्द्र में कलेक्टर के प्रतिनिधि को छोड़कर केंद्राध्यक्ष व सहायक केन्द्र अध्यक्ष सहित किसी को भी मोबाइल फोन रखने नहीं दिया गया. वहीं स्टूडेंट्स को परीक्षा केन्द्र के गेट से लेकर परीक्षा रुम तक कड़ी तलाशी से गुजरना पड़ा. यहां तक कि स्टूडेंट्स के जूते-मोजे भी क्लास रुम के बाहर ही उतरवा लिए गए थे. दूसरी ओर पंडित लज्जाशंकर झा स्कूल में परीक्षा देने पहुंचे स्टूडेंट्स उस वक्त परेशान हो गए जब कुछ विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड में फोटो नहीं मिली. संकुल के अध्यक्ष ने अटेंडेंस शीट से परीक्षार्थी की फोटो व हस्ताक्षर क्रॉस चेक कर परीक्षार्थी को पेपर में शामिल होने दिया. हालांकि उन्होंने परीक्षार्थियों को यह भी कहा कि अगले प्रश्न पत्रों में उन्हें आइडेंटी कार्ड लाना होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP: राजधानी भोपाल में भाजपा की बैठक, कैलाश विजयवर्गीय जबलपुर क्लस्टर के इंचार्ज बनाए गए
रेल न्यूज: जबलपुर से अयोध्या के लिए पहली आस्था स्पेशल 13 को चलेगी, यह रहेगी टाइमिंग
MP में तीन दिन में बारिश-ओले गिरने की संभावना, जबलपुर, भोपाल, इंदौर में बादल छाए रहेगें..!
जबलपुर: प्रॉपर्टी डीलर से रिश्वत लेते हेड कॉन्स्टेबल को लोकायुक्त ने दबोचा, एसपी ने किया सस्पेंड
जबलपुर: नौवीं के छात्र से रैगिंग, तीन छात्रों ने भरी कक्षा में पेंट उतरवाई, मचा हंगामा