मालदीव : राष्ट्रपति मुइज्जू संसद में बोले-10 मई तक स्वदेश लौट जाएंगे भारतीय सैनिक

मालदीव : राष्ट्रपति मुइज्जू संसद में बोले-10 मई तक स्वदेश लौट जाएंगे भारतीय सैनिक

प्रेषित समय :15:10:58 PM / Mon, Feb 5th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

माले. संसद में आज मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने आज भारत के खिलाफ जमकर आग उगली. इंडिया आउट के नारे पर सत्ता में आए मुइज्जू ने अपने संबोधन में कहा है कि उनकी सरकार देश की संप्रभुता से कोई समझौता नहीं करेगी. 

उन्होंने कहा कि अगर देश की स्वतंत्रता और संप्रभुता को किसी तरह का खतरा होता है तो वह दृढ़ रहेंगे और किसी भी परिस्थिति में किसी भी बाहरी दबाव के आगे नहीं झुकेंगे. भारत विरोधी रुख को दोहराते हुए कहा कि देश अपनी संप्रभुता में किसी भी हस्तक्षेप की अनुमति नहीं देगा. 

चीन समर्थक नेता के रूप में जाने जाने वाले मुइज़ू ने कहा कि उनका मानना है कि मालदीव के अधिकांश लोग उनके प्रशासन का समर्थन करते हैं. उम्मीद है कि वे देश से विदेशी सैन्य उपस्थिति हटा देंगे. भाषण के दौरान मुइज्जू ने कहा कि भारत और मालदीव इस बात पर सहमत हुए हैं कि भारतीय सैनिक 10 मई तक अपने देश लौट जाएंगे. 3 विमानन प्लेटफार्मों में से 1 प्लेटफार्म को वह 10 मार्च तक छोड़ देंगे, बाकी के 2 प्लेटफार्मों से वह 10 मई तक जाएंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मालदीव में अभी भी तैनात है भारतीय सेना, नेवी चीफ बोले हटाने का नहीं मिला है आदेश..!

मालदीव में बॉयकॉट का दिखने लगा असर, हर दिन हो रहा इतने करोड़ रुपए का नुकसान

PM नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगलने वाले मालदीव के तीनों मंत्री सस्पेंड, मुइज्जू ने लिया बड़ा एक्शन

मालदीव से भी ज्यादा खूबसूरत है लक्षद्वीप, घूमने वालों के लिए है जन्नत

जेठालाल के बिना मालदीव पहुंची ‘तारक मेहता’ की बबीता जी