जबलपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु उत्तर मध्य रेलवे, आगरा मंडल के मथुरा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के तहत नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा था. इस कार्य के दौरान जबलपुर से मथुरा स्टेशन के लिए रेलगाडिय़ों को निरस्त एवं मार्ग पार्वतित किया गया था. क्रमश: मथुरा स्टेशन पर कार्य पूर्ण होते ही रेलगाडियों का परिचालन पुन: शुरू किया गया है.
जिसमें जबलपुर से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली निरस्त ट्रेनें 22181/22182 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12121/12122 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 11449/11450 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस रेलगाडिय़ों का परिचालन चालु हो गया है. इसी प्रकार जबलपुर से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली मार्ग परिवर्तित ट्रेनें 12192/12191 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 12189/12190 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग से संचालित होगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलवे कालोनी में आरपीएफ थाना प्रभारी के घर में लाखों रुपए की चोरी..!
भारतीय रेलवे रेगुलर बेसिस पर भर्तियों की प्लानिंग कर रही है, यह होगी प्रक्रिया