रेल न्यूज: जबलपुर की तीन ट्रेनें अब मथुरा होकर चलेंगी, इंटरलाकिंग वर्क के चलते कई दिनों से थी प्रभावित

रेल न्यूज: जबलपुर की तीन ट्रेनें अब मथुरा होकर चलेंगी, इंटरलाकिंग वर्क के चलते कई दिनों से थी प्रभावित

प्रेषित समय :18:11:47 PM / Mon, Feb 5th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु उत्तर मध्य रेलवे, आगरा मंडल के मथुरा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के तहत नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा था. इस कार्य के दौरान जबलपुर से मथुरा स्टेशन के लिए रेलगाडिय़ों को निरस्त एवं मार्ग पार्वतित किया गया था. क्रमश: मथुरा स्टेशन पर कार्य पूर्ण होते ही रेलगाडियों का परिचालन पुन: शुरू किया गया है.

जिसमें जबलपुर से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली निरस्त ट्रेनें 22181/22182 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12121/12122 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 11449/11450 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस रेलगाडिय़ों का परिचालन चालु हो गया है. इसी प्रकार जबलपुर से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली मार्ग परिवर्तित ट्रेनें 12192/12191 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 12189/12190 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग से संचालित होगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़: लोकल परिवहन में मालगाड़ी के उपयोग से आक्रोश, आंदोलन करने ट्रेलर मालिक रेलवे ट्रेक पर पहुंचे

रेलवे कालोनी में आरपीएफ थाना प्रभारी के घर में लाखों रुपए की चोरी..!

रेल न्यूज: जीएम शोभन चौधुरी ने उत्तर रेलवे की कार्य प्रगति की समीक्षा की, बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा

भारतीय रेलवे रेगुलर बेसिस पर भर्तियों की प्लानिंग कर रही है, यह होगी प्रक्रिया