पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित शहपुरा-भिटौनी रेलवे ट्रेक पर दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां पर ट्रेन से गिरने के कारण नाबालिगा की मौत हो गई. नाबालिगा अपने प्रेमी नन्हे से मिलने के लिए शहपुरा आ रही थी, रास्ते में हादसे का शिकार हो गई. इधर रेलवे स्टेशन पर इंतजार कर रहे युवक को जैसे ही पता चला कि उसकी प्रेमिका ट्रेन से गिर गई तो वह स्तब्ध रह गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर परिजनों को सूचना दे दी.
पुलिस के अनुसार जयसिंह नगर शहडोल निवासी नाबालिगा सोनिया (परिवर्तित नाम) की फेसबुक के जरिए दो साल पहले शहपुरा निवासी युवक नन्हे से दोस्ती हो गई. दोनों के बीच की दोस्ती कुछ दिन बाद ही प्यार में बदल गई. दोनों ने एक दूसरे के साथ जीवन व्यतीत करने की ठान ली. यहां तक कि सोनिया ने जब परिजनों से शादी के लिए कहा तो यह कहकर टाल दिया गया कि पहले पढ़ाई पर ध्यान दो. इधर सोनिया व युवक शादी करने का मन बना चुके थे. सोनिया की प्रेमी नन्हे से बातचीत हुई और वह रविवार को टे्रन में बैठकर जबलपुर के लिए रवाना हो गई. ट्रेन जब शहपुरा की ओर बढ़ रही थी, इस दौरान सोनिया अनियंत्रित होकर ट्रेन से गिर गई. हादसे में नाबालिग सोनिया के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई. इधर शहपुरा-भिटौनी रेलवे स्टेशन पर प्रेमी द्वारा सोनिया का इंतजार किया जा रहा था. जैसे ही युवक को सोनिया के ट्रेन से गिरने की खबर मिली तो वह बदहवास सा हो गया. भागते हुए पहुंचा तो देखा कि सोनिया खून से लथपथ हालत में मृत पड़ी है. चर्चाओं में यह बात भी सामने आ रही है कि शायद ट्रेन का शहपुरा-भिटौनी स्टेशन पर स्टापेज न हो और ट्रेन को आगे बढ़ते देख वह स्टेशन के पास कूद गई हो. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है. पुलिस को पूछताछ में युवक नन्हे ने बताया कि सोनिया पहले भी उससे मिलने के लिए आ चुकी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: सरदार पटेल की मूर्ति गिराए जाने के मामले में 19 गिरफ्तार, भारी पुलिस बल तैनात
एमपी: उज्जैन में बीजेपी नेता और पत्नी की हत्या, घर में मृत मिले, हड़कंप