तमिलनाडु: ऊटी में निर्माणाधीन इमारत ढहने से 6 मजदूरों की मौत, 2 की हालत गंभीर

तमिलनाडु: ऊटी में निर्माणाधीन इमारत ढहने से 6 मजदूरों की मौत, 2 की हालत गंभीर

प्रेषित समय :16:45:02 PM / Wed, Feb 7th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

चेन्नई. तमिलनाडु के ऊटी में बुधवार (7 फरवरी) की दोपहर निर्माणाधीन इमारत ढह गई. मलबे के नीचे दबने से 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में सभी महिलाएं हैं. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है.

मृतकों की पहचान सकीला (30), संगीता (35), भाग्य (36), उमा (35), मुथुलक्ष्मी (36) और राधा (38) के रूप में हुई है. जब मजदूर यहां के पास लवडेल में एक घर बनाने के लिए रेत हटाने सहित निर्माण-संबंधित कार्यों में लगे हुए थे, तो पास की इमारत ढह गई और कम से कम छह मजदूर मलबे में दब गए. तुरंत, अग्निशमन और बचाव सेवा विभाग के कर्मियों को सतर्क कर दिया गया.

गंभीर रूप से घायल दो श्रमिकों को ऊटी जनरल अस्पताल ले जाया गया, जबकि एक श्रमिक अभी भी मलबे में फंसा हुआ है. ऊटी पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बचाव एवं बचाव अभियान जारी है. ऊटी जनरल अस्पताल की डीन पद्मिनी ने छह लोगों की मौत की पुष्टि की. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जाट समदुाय की धमकी, मुंबई-दिल्ली रेलवे ट्रैक कर देंगे ब्लॉक, आरक्षण की मांग पर कर रहे हैं आंदोलन

#ArvindKejriwal को लेकर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की सक्रियता के अर्थ-भावार्थ?

फिर लौटेगी ठंड: दिल्ली में बारिश से बढ़ेगी ठंड, हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी

दिल्ली-UP में बारिश तो उत्तराखंड में बर्फबारी, कोहरा भी करेगा परेशान; IMD का येलो अलर्ट

राहत: दिल्ली में सबका बिजली बिल आएगा जीरो, सीएम केजरीवाल ने बताई पूरी योजना