कोटा. गंगापुर आगरा रेल खंड पर उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के आगरा मंडल के रनिंग कर्मचारियों से वर्किंग कराए जाने के आदेशों के विरोध और प्रशाशन द्वारा संरक्षा के ताक में रखकर निकाले गए आदेशों के विरोध में आज सैकड़ों रेल कर्मचारी आंदोलन पर उतर गए.
यूनियन के सहायक महामंत्री कॉम नरेश मालव ने बताया कि कल प्रशासन द्वारा एक मनमाना आदेश जारी कर आगरा मंडल के रनिंग स्टॉफ को मालगाड़ी का वर्किंग देने, कोटा मंडल के क्रू का जबलपुर अस्थायी स्थानांतरण करने, छुट्टी और सिक से रिज्यूम करने वाले स्टाफ को मध्य रात्रि में ड्यूटी लगाने, साइडिंग में साइन ऑन तथा ऑफ कराने तथा पर्याप्त छुट्टियां नहीं देने जैसे निर्देश जारी किए, जिससे रनिंग स्टॉफ में हड़कंप मच गया.
यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव जबलपुर मुख्यालय में अधिकारियों को इसका तत्काल विरोध दर्ज करवाते हुए कहा कि यूनियन इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी तथा प्रशासन ने ये सभी आदेश वापस नहीं लिए तो रनिंग स्टॉफ यूनियन के नेतृत्व में बड़ा आंदोलन करेगा. उन्होंने कहा कि ये सभी निर्देश रेलवे बोर्ड द्वारा समय समय पर जारी संरक्षा निर्देशों की सीधी अवहेलना है तथा इससे कोई भी प्रशासनिक लाभ नहीं होने वाला वरन इससे रनिंग स्टॉफ मानसिक रूप से परेशान होगा, जिससे रेलवे की संरक्षा एवं सुरक्षा भी प्रभावित होगी.
इस विषय पर आज अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज जैन की अध्यक्षता में यूनियनों के साथ संयुक्त मीटिंग भी शाम को आयोजित की गई, जिसमें यूनियन का प्रतिनिधित्व करते हुए सहायक महामंत्री कॉम नरेश मालव एवं लोको शाखा अध्यक्ष कॉम उदय प्रकाश मीणा ने कोटा मंडल के रनिंग स्टॉफ का नेतृत्व करते हुए स्पष्ट शब्दों में प्रशासन के इस तुगलकी फरमान के नकार दिया तथा तथ्यों के साथ इसे संरक्षा से खिलवाड़ बताया तथा स्पष्ट किया कि यूनियन इन आदेशों का पुरजोर विरोध करती है.
इससे पहले आज सुबह इन आदेशों के खिलाफ वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के नेतृत्व में लाल झंडों के साथ में गंगापुर में रेलवे स्टेशन स्थित लॉबी एवं प्लेटफार्म नंबर एक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली एवं स्टेशन अधीक्षक के एल मीना को मंडल रेल प्रबंधक कोटा के नाम ज्ञापन सौंपा. यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन एवं शाखा सचिव राजेश चाहर के नेतृत्व में रेल कर्मचारियों में जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने इस अवसर पर उपस्थित रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा की आगरा रेलखंड पर हमेशा से गंगापुर सिटी मुख्यालय के रनिंग कर्मचारियों ने मालगाडिय़ा एवं यात्रीगाडिय़ों का संचालन किया है. लेकिन गत दिवस वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक व वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर कर्षण परिचालन द्वारा मुख्य कर्षण क्रू नियंत्रक को गंगापुर सिटी से आगरा स्टाफ द्वारा गंगापुर आगरा रेल खंड पर माल गाडिय़ों के संचालन हेतु बुक करने के आदेश दिए गए. इन आदेशों के जारी होने से रेल कर्मचारीयों में भारी आक्रोश है. प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि रेल प्रशासन ने मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों से बिना बातचीत किये आदेश जारी किए हैं. यूनियन इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. इन आदेशों को तुरंत रद्द किया जाए.
आज वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के आवाहन पर सैकड़ों रेल कर्मचारियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश प्रकट किया एवं मंडल रेल प्रबंधक कोटा से इन आदेशों को तुरंत रद्द करने की मांग की. विरोध प्रदर्शन में शाखा सचिव राजेश चाहर, रघुराज सिंह, सीताराम बैरवा, ऋषिपाल सिंह, वीरेंद्र मीणा, चंद्रभान सिंह मीणा, कृष्ण मुरारी, श्रीनिवास मीणा, राम मीणा, एच के गुलाटी, चेतराम मीणा, हरगोविंद सैनी सिंह, प्रमोद सिंह, दिनेश कुमार मीणा, पपेंद्र शर्मा, विकास लामा, संजय शर्मा, विवेक चंद, करण लाल यादव, संजय बैरवा, राम सिंह मीणा, संजय जैन, मानवेंद्र पाठक, दुर्गेश पाराशर, मदन मोहन शर्मा, विकास चतुर्वेदी, देवेंद्र चतुर्वेदी, धीरज दीक्षित, हीरालाल सहित सैकड़ों यूनियन कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जोधपुर भोपाल पैसेंजर ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे, कोटा के पास हादसा, बचाव कार्य जारी
WCREU की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक कोटा में सम्पन्न, OPS बहाली के लिये आर-पार के संघर्ष का ऐलान
Railway: एडीआरएम-कोटा की मनमानी के खिलाफ WCREU का विरोध प्रदर्शन जारी, किया प्रदर्शन, दी चेतावनी