जबलपुर: बड़ा पत्थर रांझी में मिला अवैध पटाखों का जखीरा..!

जबलपुर: बड़ा पत्थर रांझी में मिला अवैध पटाखों का जखीरा..!

प्रेषित समय :20:21:41 PM / Thu, Feb 8th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. हरदा में हुई घटना के बाद जबलपुर में जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के चलते आज बड़ा पत्थर रांझी स्थित एक गोदाम में अवैध रुप से रखे गए पटाखों का जखीरा मिला है. गोदाम में छोटे-बड़े कार्टूनों में कई प्रकार के पटाखे भारी मात्रा में मिले है.

पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों को खबर मिली कि बड़ा पत्थर रांझी में सुरजीतसिंह पिता गुरु बख्श सिंह के गोदाम में अवैध रुप से पटाखों को भंडारित करके रखा गया है. जिसपर एक टीम बनाकर अधिकारियों ने दबिश दी. दबिश के दौरान टीम को यहां पर छोटे-बड़े कार्टूनों में भारी मात्रा में पटाखे मिले, जिन्हे जब्त किया गया. टीम को ना ही पटाखो के भंडारण का लाइसेंस मिला और ना ही किसी भी प्रकार की सुरक्षा के इंतजाम मिले. टीम द्वारा अवैध पटाखों को जब्त कर सील कर दिया गया है. एसडीएम रांझी कुलदीप पाराशर के अनुसार गोदाम सुरजीत सिंह पिता गुरु बख्श सिंह का है . कार्यवाही के दौरान सुरजीत सिंह मौके पर नहीं मिले है. कार्रवाई के दौरान सीएसपी रांझी विवेक गौतम, तहसीलदार रांझी राजीव मिश्रा एवं थाना प्रभारी रांझी नीलेश दोहरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर: एकता, अन्नू के बाद अब पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर ने थामा भाजपा का दामन..!

MP: जबलपुर के महापौर अन्नू कांग्रेस छोड़ भाजपा में हुए शामिल, जबलपुर से लड़ सकते है सांसद का चुनाव..!

जबलपुर: प्रेम प्रसंग के चलते नर्स को गोली मारी

जबलपुर की चलित प्रसादम सेवा अयोध्या में ११ से २० मार्च रोज बाटेंगे भंडारा-प्रसाद

जबलपुर रेल मंडल द्वारा पमरे में माल लदान में अव्वल, 10 माह में 3016.59 करोड़ रुपये की आय अर्जित

जबलपुर : रेल मंडल के रनिंग स्टाफ की छुट्टी के तुगलकी आदेश से मचा बवाल, WCREU ने जताई आपत्ति