अयोध्या जा रही आस्था स्पेशल ट्रेन पर पथराव, नंदुरबार के पास हुई वारदात, रविवार की रात सूरत से रवाना हुई थी ट्रेन

अयोध्या जा रही आस्था स्पेशल ट्रेन पर पथराव, नंदुरबार के पास हुई वारदात, रविवार की रात सूरत से रवाना हुई थी ट्रेन

प्रेषित समय :16:51:09 PM / Mon, Feb 12th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

सूरत. गुजरात के सूरत से अयोध्या जा रही आस्था स्पेशल ट्रेन अराजक तत्वों के निशाने पर आ गई. रविवार रात को महाराष्ट्र के नंदुरबार में इस ट्रेन पर जमकर पथराव हुआ. सूरत से यह ट्रेन रात आठ बजे अयोध्या के लिए रवाना हुई थी. जैसे ही ट्रेन नंदुरबार पहुंची तो रात में करीब पौने 11 बजे ट्रेन पर पथराव होने लगा. ट्रेन में सवार पैसेंजर घबरा गए और तुरंत ट्रेन की खिड़की दरवाजे बंद किए. हालांकि, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

इस ट्रेन में कुल 1340 यात्री सवार थे. वारदात के वक्त पैसेंजर्स सोने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान नंदुरबार पहुंचते ही ट्रेन पर पथराव होने लगा. हालांकि, रात का समय और ठंड होने के चलते ट्रेन बोगियों की ज्यादातर खिड़कियां बंद थीं, जिससे पैसेंजर्स घायल होने से बच गए. हालांकि, इसके बावजूद कई पत्थर ट्रेन के अंदर आ गए थे.

कई तरफ से फेंके जा रहे थे पत्थर

पैसेंजर्स ने बताया कि ट्रेन की कई बोगियों पर एक साथ कई जगह से पत्थर फेंके जा रहे थे. इसका मतलब है कि पत्थरबाजों की संख्या ज्यादा थी. सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी का दस्ता भी मौके पर पहुंच गया था. करीब 15 मिनट तक मौके की जांच-पड़ताल के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया था. जीआरपी और आरपीएफ की टीमें मामले की जांच में जुट गई हैं.

अयोध्या जाने वाली यह गुजरात की तीसरी ट्रेन

वेस्टर्न रेलवे गुजरात से अयोध्या के लिए कई स्पेशन ट्रेनें चला रहा है. पहली ट्रेन महेसाणा स्टेशन से 6 फरवरी को अयोध्या के लिए रवाना हुई थी. इसके बाद 9 फरवरी को वडोदरा और तीसरी ट्रेन 11 फरवरी रात को सूरत से रवाना हुई थी. जल्द ही गुजरात के की स्टेशनों से ट्रेन अयोध्या के लिए चलने वाली हैं. अगली ट्रेन 13 फरवरी को उधना रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. इस ट्रेन से 1400 राम भक्त दर्शन के लिए अयोध्या जाएंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुजरात: राम मंदिर के उपलक्ष्य में यात्रा निकाल रहे लोगों पर पथराव, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

गुजरात बन रहा भारत का मेडिकल हब, पीएम मोदी बोले- राज्य में मेडिकल कॉलेज की संख्या 11 से बढ़कर 40 हुई

गुजरात: वडोदरा में हुए नाव हादसे में पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

Vibrant Gujarat: वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का शानदार आगाज, PM मोदी ने किया उद्घाटन

TESLA : एलोन मस्क की टेस्ला गुजरात में लगा सकती है अपना पहला भारतीय विनिर्माण प्लांट

ईरान ने गुजरात के पास इजराइली जहाज पर किया ड्रोन हमला, पेंटागन के बयान से हड़कंप

गुजरात हाईकोर्ट ने कहा- रेप तो रेप है, भले ही वह पति करे, महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा पर चुप्पी तोडऩे की जरूरत