पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में पुलिस ने किसान आंदोलन में गड़बड़ी की आशंका को देखते देर रात गोरखपुर क्षेत्र से किसान नेता रामरतन यादव को हिरासत में ले लिया. थाना में किसान नेता के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई, इसके बाद पुलिस ने जमानत लेने के लिए कहा तो उन्होने मना कर दिया.
सूत्रों के अनुसार हरियाणा में किसानों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है, जिसके चलते किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे है, यहां तक कि एमपी के कई जिलों से किसान नेता आंदोलन से जुडऩे की तैयारी में है. जिसके चलते एमपी के जिलों में भी किसानों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है. जिसके चलते जबलपुर में पुलिस ने किसान नेता रामरतन यादव को हिरासत में लिया है. वहीं रामरतन का आरोप है कि उन्हे बिना किसी कारण के पुलिस जबरन उठाकर ले आई. वहीं पुलिस का कहना है कि किसान आंदोलन में गड़बड़ी की आशंका के चलते किसान नेता राम रतन यादव को गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: सरदार पटेल की मूर्ति गिराए जाने के मामले में 19 गिरफ्तार, भारी पुलिस बल तैनात