पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर आशा गोंटिया निर्विरोध चुनी गई हैं. भाजपा की आशा गोंटिया को 17 जिला पंचायत सदस्यों ने चुना है. गौरतलब है कि संतोष बरकड़े के सिहोरा से विधायक चुने जाने के बाद से यह पद रिक्त था.
सूत्रों की माने तो जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा का ही बनना तो तय था लेकिन कौन बनेगा इसको लेकर सरगर्मी तेज रही, एक माह से अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज होने के लिए कवायद चल रही थी. हालांकि आशा गोंटिया के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने के बाद कयास तो लगाए जाने लगे थे लेकिन कुछ दिन पहले एकता ठाकुर के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद फिर समीकरण बदलते नजर आने लगे. चर्चाओं का दौर शुरु हो गया कि कही अब एकता ठाकुर को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया जा सकता है. लेकिन भाजपा नेताओं में इस नाम को लेकर सहमति बनती दिखाई नहीं दे रही थी. इसके बाद आज कांग्रेस व भाजपा के जिला पंचायत सदस्यों ने आपसी सहमति के बाद आशा गोंटिया को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया. आशा गोंटिया बरगी विधायक नीरजसिंह की करीबी मानी जाती है. अभी मुन्नीबाई निरपद दास, आशा मुकेश गोंटिया, रानू रामेश्वर साहू, सपना विवेक पटैल, इंद्र कुमार पटैल, निशा दिलीप पटैल, महेंद्र बरकड़े, एकता ठाकुर, सत्येंद्र सिंह, ठाकुर मनोहर सिंह, रामकुमार सैयाम, सुनीता दाहिया, विद्या सिंह, मोनू पुष्पराज पटैल, अंजली गोलू पांडे, प्रदीप पटैल व राजेश सिंह ठाकुर जिला पंचायत सदस्य है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: सरदार पटेल की मूर्ति गिराए जाने के मामले में 19 गिरफ्तार, भारी पुलिस बल तैनात