लेंटलाइन डे के मौके पर गूगल ने बनाया यह खास डूडल

लेंटलाइन डे के मौके पर गूगल ने बनाया यह खास डूडल

प्रेषित समय :10:15:29 AM / Wed, Feb 14th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

आज वैलेंटाइन डे के मौके पर गूगल ने एक शानदार डूडल बनाया है और साथ में एक गेम भी पेश किया है। गूगल हर साल वैलेंटाइन के मौके पर गूगल डूडल गेम पेश करता है। वैलेंटाइन डे 2024 के मौके पर केमिस्ट्री के एटॉमिक बॉन्ड को लेकर एक गेम भी पेश किया है। 

यह एक गेम के साथ-साथ क्विज भी है। गूगल डूडल पर के होम पेज पर फिलहाल दो एटॉमिक बॉन्ड 'Cu Pd' दिख रहा है जो कि कॉपर पैलेडियम है। इसके साथ इन एटॉम के एटॉमिक नंबर भी दिए गए हैं। आप चाहें तो क्विज में हिस्सा लेकर इस एटॉमिक बॉन्ड को बदल भी सकते हैं। बता दें कि गूगल ने 2012 में वैलेंटाइन डे के मौके पर पहली बार क्विज की शुरुआत की थी। गूगल के मुताबिक वैलेंटाइन के दिन का डूडल गेम एक मजेदार और इंटरैक्टिव प्रेम कहानी है।

गूगल ने इस क्विज में उन दो एटॉम को शामिल किया है जो कि विपरित आकर्षण वाले हैं। इस क्विज में व्यक्तित्व से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। इस गेम की शुरुआत आप किसी एक एटॉम के साथ कर सकते हैं।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गूगल ने नए साल की पूर्व संध्या के लिए बनाया नया डूडल

गूगल ने नए साल की पूर्व संध्या के लिए बनाया नया डूडल

अन्य एंड्रॉइड डिवाइस से ऐप्स हटाने की सुविधा देगा गूगल प्ले स्टोर का नया विकल्प

गूगल ने अपने सबसे बड़े AI मॉडल जेमिनी का अनावरण किया