लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ED-CBI कार्यवाही कर सकती है..!

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ED-CBI कार्यवाही कर सकती है..!

प्रेषित समय :21:27:02 PM / Thu, Feb 15th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पुणे. महाराष्ट्र के पुणे में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अलका लांबा ने आज कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग, ईडी व सीबीआई एक बार फिर राहुल गांधी और सोनिया गांधी जैसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. लेकिन पार्टी ऐसे हमलों का सामना करने के लिए तैयार है. अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की प्रमुख ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में 400 सीटें जीतने के बड़े-बड़े दावे कर रही है लेकिन विपक्षी गठबंधन इंडिया के गठन की घोषणा के बाद वह जांच एजेंसियों की मदद ले रही है.

अलका लाम्बा ने दावा किया पहले महाराष्ट्र में शिवसेना व राकांपा पर हमला किया गया. इसके बाद झारखंड में तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला किया गया. जब सोरेन नहीं डिगे तो उन्होंने उनकी सरकार गिराने की कोशिश की लेकिन विफल रहे.  लांबा ने कहा कि भाजपा ने ऐसे कई नेताओं को शामिल कर लिया है जिनके खिलाफ वह एक समय अनियमितताओं के ठोस सबूत होने के दावे करती थी. उन्होंने कहा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथए ईडी-सीबीआई और आयकर जैसी केंद्रीय एजेंसियां एक बार फिर राहुल गांधी, सोनिया गांधी जैसे हमारे नेताओं के पीछे पड़ जाएंगी. लेकिन हम तैयार हैं. येे कार्रवाई महंगाई, बेरोजगारी व किसानों के संकट जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजनीतिक रैलियां करेंगे. विपक्षी नेताओं को इस तरह की जांच में व्यस्त रखा जाएगा. अलका लांबा ने चुनावी बॉन्ड पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, नांदेड़ साहिब गुरुद्वारा संशोधन एक्ट बिल पर रोक

कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने दिया इस्तीफा, बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

महाराष्ट्र: एनसीपी-शरद चंद्र पवार होगा पवार गुट का नया नाम, राज्यसभा चुनाव में होगा इस्तेमाल

महाराष्ट्र : अपनी ही सरकार के खिलाफ उतरे भुजबल, बोले- नवंबर में ही दे दिया था मंत्री पद से इस्तीफा