#बैतूल एसपी, टीआई को हटाने से क्या होगा? मंत्री-मुख्यमंत्री कब जिम्मेदारी लेंगे?

#बैतूल एसपी, टीआई को हटाने से क्या होगा? मंत्री-मुख्यमंत्री कब जिम्मेदारी लेंगे?

प्रेषित समय :20:16:26 PM / Fri, Feb 16th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

अभिमनोज. मध्यप्रदेश में कमजोर, खासकर आदिवासी समाज पर अमानवीय अत्याचार के मामले बढ़ते जा रहे हैं, साफ है कि सिस्टम और कानून का डर, असर दबंगों के आगे बहुत बौना हो चुका है?
जब भी ऐसी कोई घटना होती है, एसपी, कलेक्टर जैसे किसी अधिकारी को हटा दिया जाता है, तो कभी किसी अपराधी के घर पर बुलडोजर चला दिया जाता है, बावजूद इसके घटनाएं नहीं रुक रही हैं तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग के मंत्री, मुख्यमंत्री को लेनी ही चाहिए और इस पर गंभीरता से विचार करके नया सिस्टम बनाना चाहिए!
कुछ समय पहले बैतूल के आदिवासी युवक को बिना कपड़ों के उल्टा लटकाकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो सामने आया था, जैसे ही इसका वीडियो पीड़ित युवक के गांव में वायरल हुआ तो सख्त प्रतिक्रिया हुई और आदिवासी समाज के पदाधिकारी इस मामले में युवक के साथ शिकायत करने कोतवाली थाना पहुंचे, जहां पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया.
इस मामले को लेकर जांच-पड़ताल शुरू हुई और सबसे पहले एक युवक जिसका नाम सोहेल कपूर है उसे गिरफ्तार कर लिया गया, इसके बाद कोतवाली पुलिस ने आदिवासी युवक की पिटाई के मामले में मुख्य आरोपी शेख़ शोहराब उर्फ चेन्ट को भोपाल से और अन्य आरोपी तब्बू उर्फ त्रिवेणी मासोदकर को बैतूल से गिरफ्तार किया.
इसके अलावा प्रशासन ने वीडियो में नजर आ रहे युवक रिंकेश चौहान के कुंड बकाजन गांव में स्थित अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया और अतिक्रमण हटाया, तो बैतूल एसपी और कोतवाली टीआई को हटाया गया.
खबरों की मानें तो मध्यप्रदेश के बैतूल में पिछले दिनों दो आदिवासी युवकों के साथ जो बर्बरतापूर्ण पिटाई के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे उसके बाद सर्व आदिवासी समाज संगठन ने बैतूल बंद का आव्हान किया, इस मौके पर जयस जिला अध्यक्ष संदीप धुर्वे ने बताया कि पिछले कई दिनों से आदिवासी समाज के युवकों को प्रताड़ित और अपमानित करने के लिए घटनाएं घटित हो रही हैं, जिसको लेकर यह प्रदर्शन किया गया, धुर्वे ने कहा कि- सिर्फ आदिवासी समाज की बात नहीं है, किसी भी समाज के लोगों के साथ इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
Jitendra (Jitu) Patwari @jitupatwari
#बैतूल में फिर आदिवासी युवक की पिटाई! पूरे कपड़े उतारकर पहले तो छत से उल्टा लटकाया, फिर बेल्ट-डंडों से जमकर पीटा!
@DrMohanYadav51 जी,
- यह एक घटना ही गृहमंत्री के रूप में आपके इस्तीफे के लिए पर्याप्त है, जंगलराज से आगे निकलने की जंग लड़ते 'अपराधी' खुलेआम कानून को धूल चटा रहे हैं, लेकिन आप बिल्कुल खामोश हैं!
- सवाल यह भी है कि आखिर #आदिवासी ही निशाने पर क्यों है? आदिवासी समाज से क्या आपकी व्यक्तिगत राजनीतिक दुश्मनी है? या फिर @BJP4MP  ने वंचित वर्ग की प्रताड़ना का ठेका ले लिया है?
- सुनियोजित अपराध #मध्यप्रदेश की पहचान बनते जा रहे हैं और इन्हें नियंत्रित नहीं करने के रूप में आप 'असफल मुख्यमंत्री' के रूप में अपनी पहचान बनाते जा रहे हैं!
- या तो #गृहमंत्री का पद छोड़ दें या किसी ऐसे व्यक्ति को जिम्मेदारी दे दें, जो बेलगाम अपराध और बर्बर अपराधियों को निर्णायक रूप से नियंत्रित कर सके!
https://twitter.com/i/status/1757606038969417986

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना: पानी के बंटवारे को लेकर मध्यप्रदेश-राजस्थान के बीच हुआ समझौता

MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शिवराज के संकल्प पर लगाया ब्रेक, कहा राष्ट्र की बराबरी पर मध्यप्रदेश गान नहीं हो सकता, खड़े होना जरुरी नहीं

मध्यप्रदेश में दतिया सबसे ज्यादा ठंडा तापमान 2.8, जबलपुर में 6.8 डिग्री..!

#Elections2024 मध्यप्रदेश में बीजेपी के लिए करीब एक दर्जन सीटें बचाने की बड़ी चुनौती?

#Banswara मध्यप्रदेश सड़क दुर्घटना में राजस्थान के समाजसेवी गोपेश उपाध्याय का निधन, विभिन्न संगठनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए

मध्यप्रदेश के पेट्रोल डीजल टैंकरों के ड्राइवर अनिश्चित कालीन हड़ताल में गए, पंप ड्राई होने से बड़ा संकट शुरू