राजकोट. भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने और उन्होंने सबसे पहले ऐसा करने वाले अनिल कुंबले के क्लब में एंट्री कर ली है. अश्विन ने अपने 98वें टेस्ट की 184 पारी में 500 विकेटों का आंकड़ा छुआ. उन्होंने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली का विकेट लेकर यह कारनामा किया. वह ओवरऑल दुनिया के 9वें गेंदबाज बने जिसने यह आंकड़ा छुआ है. इसके अलावा वह दुनिया के पांचवें स्पिनर हैं जो 500 विकेट के क्लब में शामिल हुए.
अनिल कुंबले से निकले आगे
दरअसल विकेट के मामले में तो अश्विन अनिल कुंबले से आगे नहीं निकले हैं, लेकिन सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले भारतीय के मामले में अश्विन कुंबले से आगे निकल गए हैं. अनिल कुंबले ने अपने 105वें टेस्ट में 500 विकेटों का आंकड़ा छुआ था. जबकि अश्विन ने अपने 98वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल कर ली. ओवरऑल पूरी दुनिया में सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम है.
दुनियाभर में सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट (गेंद के हिसाब से)
25528 गेंद- ग्लेन मैकग्रा
25714 गेंद- रविचंद्रन अश्विन
28150 गेंद- जेम्स एंडरसन
28430 गेंद- स्टुअर्ट ब्रॉड
28833 गेंद- कॉर्टनी वॉल्श
(कम मैच)
मुथैया मुरलीधरन- 87वां टेस्ट
रविचंद्रन अश्विन- 98वां टेस्ट
अनिल कुंबले- 105वां टेस्ट
शेन वॉर्न- 108वां टेस्ट
ग्लेन मैकग्रा- 110वां टेस्ट
#BiharFloorTest नीतीश कुमार को फ्लोर टेस्ट में नक्षत्र का साथ, लेकिन.... सियासी तनाव बढ़ता जाएगा?
बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट साथ रियलिटी शो होस्ट करेंगी आकांक्षा पुरी
आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, कोहली और श्रेयस बाहर, जडेजा-राहुल की वापसी
बीजेपी नेता को कीचड़ निकालने में हांफ गए तीन लोग, बोले- आज जेसीबी का टेस्ट था
न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट में 281 रन से हराया