कोहिमा. नागालैंड सरकार में मंत्री और भाजपा नेता तेमजेन इम्ना अलोंग अपनी अनोखी शैली के चलते चर्चा में रहते हैं. शनिवार सुबह उन्होंने अपने एक्स हैंडल से ऐसा वीडियो शेयर किया है जो वायरल हो गया है. लोग इस वीडियो को खूब देख रहे हैं.
वीडियो में तेमजेन को एक तालाब के किनारे कीचड़ में फंसा देखा जा सकता है. उन्हें बाहर निकालने में तीन लोग हांफ गए. इस दौरान तेमजेन ने भी पूरी कोशिश की. किसी तरह वह कीचड़ से बाहर आ सके.
रेंगते हुए किसी तरह कीचड़ से बाहर आए तेमजेन
4.42 मिनट के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति खुद कीचड़ में है और भाजपा नेता को उठाने की कोशिश कर रहा है. वहीं, दो लोग बाहर हैं और उन्हें खींचने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा नेता खुद भी अपने दोनों हाथों को किनारे पर रखकर बाहर आने की पूरी कोशिश करते हैं. वह रेंगते हुए किसी तरह कीचड़ से बाहर आ पाते हैं. इसके बाद तालाब किनारे कुर्सी पर बैठकर आराम करते हैं और दूसरे लोगों को मछली पकड़ते देखते हैं. वीडियो में एक जेसीबी को भी देखा जा सकता है. वीडियो शेयर करने के साथ ही तेमजेन ने पोस्ट किया, आज जेसीबी का टेस्ट था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राहुल गांधी बोले-आदिवासियों की सरकार बीजेपी को स्वीकार नहीं, एक साथ खड़े हुए तो सरकार बच गई
शिवसेना नेता की हुई सर्जरी, छाती और कंधे से निकली 6 गोलियां, बीजेपी एमएलए पहुंचे जेल
महाराष्ट्र : बीजेपी विधायक ने थाने के अंदर शिंदे गुट के नेता पर बरसाईं गोलियां, गिरफ्तार
#BiharPolitics कई यू-टर्न लेने वाले नीतीश कुमार को सहयोगी के रूप में बीजेपी के साथ नई टीम मिली!
एमपी: उज्जैन में बीजेपी नेता और पत्नी की हत्या, घर में मृत मिले, हड़कंप