भोपाल. पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ जाने के बाद हवाओं का रुख बदलने लगा है. इससे दिन एवं रात के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. हालांकि हवाओं के साथ नमी आने के कारण जबलपुर व छिंदवाड़ा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बादल छाए हुए हैं.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक शनिवार को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में पहुंचेगा. उसके असर से सोमवार से प्रदेश में बादल छा सकते हैं. साथ ही ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा भी हो सकती है. उधर शुक्रवार को प्रदेश में सबसे कम 8.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दतिया में दर्ज किया गया. रीवा में घना कोहरा रहा. दृश्यता 50 मीटर तक रह गई थी.
प्रदेश के कुछ जिलों में छाए बादल
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी एसएन साहू ने बताया कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है. छत्तीसगढ़ से लेकर कर्नाटक तक एक द्रोणिका भी बनी हुई है, जो विदर्भ और तेलंगाना से होकर गुजर रही है. इस द्रोणिका के प्रभाव से हवाओं के साथ नमी आ रही है. इस वजह से विदर्भ से लगे मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में बादल छाए हुए हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढऩे के बाद हवाओं का रुख बदलकर पूर्वी एवं उत्तर-पूर्वी हो रहा है. इस वजह से तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. शनिवार को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में पहुंचने के संकेत मिले हैं.
ग्वालियर, चंबल संभाग में वर्षा
तीव्र आवृति वाली इस मौसम प्रणाली के प्रभाव से उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में अच्छी बर्फबारी होने की उम्मीद है. साथ ही वहां के मैदानी क्षेत्रों में वर्षा भी होगी. बादल छाने के कारण मध्य प्रदेश में भी रात के तापमान में कुछ बढ़ोतरी होने लगेगी. पश्चिमी विक्षोभ के असर से 19 फरवरी से प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बदल सकता है. विशेषकर ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा भी हो सकती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP: राजधानी भोपाल में भाजपा की बैठक, कैलाश विजयवर्गीय जबलपुर क्लस्टर के इंचार्ज बनाए गए
MP में तीन दिन में बारिश-ओले गिरने की संभावना, जबलपुर, भोपाल, इंदौर में बादल छाए रहेगें..!
एमपी हाईकोर्ट: भोपाल गैस कांड के फैसले पर रोक, पुनर्विचार याचिका के आवेदन पर हुई सुनवाई