वास्तु के अनुसार घर के कपड़े कहां नहीं सुखाना चाहिए

वास्तु के अनुसार घर के कपड़े कहां नहीं सुखाना चाहिए

प्रेषित समय :21:23:05 PM / Sat, Feb 17th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

*कपड़े कहां सुखाने चाहिए इसके लिए वास्तु टिप्स: वास्तु शास्‍त्र के अनुसार कपड़े किस दिशा में सुखाना चाहिए और किस दिशा में नहीं सुखाना चाहिए. रात में कपड़े सुखाना चाहिए या नहीं. वास्तु के अनुसार घर के कपड़े कहां नहीं सुखाना चाहिए? यदि आप इस संबंध में नहीं जानते हैं तो जानिए खास जानकारी.*
*रात में कपड़े सुखाने से क्या होता है?

रात में कपड़े सुखाने से नकारात्मक कपड़ों में प्रविष्‍ठ हो जाती है. इस ऊर्जा का मन, मस्तिष्क और शरीर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. यह भी माना जाता है कि रात में कपड़े सुखाने से व्यक्ति बीमार पड़ सकता है. यह भी कहते हैं कि रात में कपड़े सुखाने से कपड़ों में हानिकारण कीटाणु चिपक जाते हैं, जो व्यक्ति को बीमार कर देते हैं. यह भी कहते हैं कि इससे प्रगति में बाधा उत्पन्न होती है. इससे धन समृद्धि भी चली जाती हैं. रात में कपड़े धोने से घर में तनावपूर्ण माहौल बना रहता है.
यदि किसी कारणवश रात्रि में अगर कपड़े धोने भी पड़े तो उनको खुले में नहीं सुखाना चाहिए. वास्तु शास्त्र नियमों के अनुसार, कपड़े सुबह या दोपहर में धोना चाहिए. दिन में कपड़े धोकर सुखाने से धूप के कारण नकारात्मक ऊर्जा और कीणाणु नष्ट हो जाते हैं.
*कपड़े किस दिशा में सुखाना चाहिए?

कपड़े सुखाने की रस्सी को उत्तर से पूर्व दिशा की ओर नहीं बांधना चाहिए.
कपड़े सुखाने की रस्सी को पश्‍चिम से उत्तर दिशा की ओर बांधना चाहिए.
घर के कपड़े उत्तर और ईशान दिशा में नहीं सुखाना चाहिए.
घर में गंदे कपड़े रखते हैं तो इसे कभी भी पूर्व-उत्तर दिशा यानी ईशान कोण में बिल्कुल भी ना रखें. 

कैसा होना चाहिए ड्रेस?
प्रतिदिन साफ-सुधरे वस्त्र पहनने चाहिए. गंदे वस्त्र से शुक्र का बुरा प्रभाव होता है.
इससे शुक्र ग्रह का शुभ प्रभाव बना रहता है वहीं दूसरे ग्रह भी शुभ असर देने लगते हैं.
आपकी ड्रेस या वस्त्र कटे फटे नहीं होना चाहिए. यह दरिद्रता निर्मित करते हैं.
ड्रेस का रंग भड़किला या आंखों को चुभने वाला नहीं होना चाहिए.
जीवन में जल्दी से सफलता चाहते हैं तो पीले और इसी रंग से जुड़े कपड़े पहनें.
धन समृद्धि में वृद्धि और शांति के लिए सफेद रंग के वस्त्र पहनें. 
पीला रंग गुरु और सफेद रंग शुक्र का यह दोनों ही रंग वास्‍तु शास्‍त्र में बहुत ही शुभ माने गए हैं.

Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वास्तु शास्त्र के अनुसार खिड़की ना रखें खुली

कपूर से कैसे करें घर का वास्तुदोष दूर

क्या आप जानते हैं कि घर के प्रत्येक कमरे के लिए वास्तु नियम होते हैं?

वास्तु के अनुसार घरों में पूजा का कमरा कौन सा होना चाहिए