सुरेंद्रनगर. गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के ध्रांगध्रा तहसील के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक ही परिवार के 3 सदस्यों समेत कुल 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, ध्रांगध्रा तहसील का परिवार अहमदाबाद में शादी में गया था, जहां से ध्रांगध्रा लौट रहा था, तभी धांगध्रा-मालवण हाईवे पर हरिपर ब्रिज, गोकुल होटल के नजदीक अचानक टायर फटने से तेज रफ्तार ईको वैन पलट गई थी. मृतकों में 2 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं. मृतकों में 3 एक ही परिवार के सदस्य थे.
शादी से लौट रहा था परिवार
हादसे की खबर सुनकर लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस को सूचना दी तब मौके पर रेस्क्यू टीम और पुलिस पहुंची. हादसे में जादव परिवार के 3 और चावड़ा परिवार के 1 व्यक्ति की मौत होने से परिवारों में मातम पसरा है. मृतकों में यज्ञेश उर्फ काना हितु जादव, इंदुमती जीतेंद्र जादव, राधा नीलकंठ जादव और धनेश बाबू चावड़ा शामिल हैं. पुलिस आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गुजरात: राम मंदिर के उपलक्ष्य में यात्रा निकाल रहे लोगों पर पथराव, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
गुजरात बन रहा भारत का मेडिकल हब, पीएम मोदी बोले- राज्य में मेडिकल कॉलेज की संख्या 11 से बढ़कर 40 हुई
गुजरात: वडोदरा में हुए नाव हादसे में पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
Vibrant Gujarat: वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का शानदार आगाज, PM मोदी ने किया उद्घाटन