UP : सपा से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा ऐलान, बनाई अपनी अलग पार्टी

UP : सपा से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा ऐलान, बनाई अपनी अलग पार्टी

प्रेषित समय :14:55:31 PM / Mon, Feb 19th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

लखनऊ. समाजवादी पार्टी से नाराज चल रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर दिया है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी एक पार्टी बनाई है. पिछले दिनों उन्होंने समाजवादी पार्टी से नाराज होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, इसके बाद ही उनके अगले कदम को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब अपनी नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी रखा है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने 22 फरवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एक रैली बुलाई है, जिसमें वह इसका आधिकारिक ऐलान करेंगे.

सपा से क्यों दिया था इस्तीफा?

समाजवादी पार्टी के अपने पद से इस्तीफा देते वक्त स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि सपा में शामिल होने के बाद जनाधार बढ़ाने का काम किया. आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों को सावधान कर वापस लाने की कोशिश की लेकिन कुछ छोटे और बड़े नेताओं द्वारा मौर्य का निजी बयान है, कहकर इस धार को कुंठित करने का प्रयास किया गया. स्वामी प्रसाद मौर्य  का कहना था कि जब सपा के बड़े नेताओं ने मेरे बयान को निजी कहकर कार्यकर्ताओं को मनोबल तोडऩे का प्रयास हुआ. मेरी समझ में नहीं आया कि जब मैं पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव हूं तो मेरा बयान निजी कैसे हो सकता है? जबकि अन्य राष्ट्रीय महासचिव का बयान पार्टी का बयान माना जाता है.

सपा के लिए झटका या राहत?

मौर्य का कहना था कि वह भेदभाव के चलते अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. अब स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया है. स्वामी प्रसाद मौर्य के कई बयानों से पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता असहमति व्यक्त करते नजर आए, अब इसे समाजवादी पार्टी के लिए एक झटका माना जाए या राहत भरी सांस, आने वाले वक्त में पता चलेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सही था कारसेवकों पर गोली चलाने का फैसल : स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बोल

यूपी : हिंदू धर्म पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर बवाल, गिरिराज सिंह बोले- तो इस्लाम अपना लो

यूपी: जया बच्चन समेत ये 3 लोग जाएंगे राज्यसभा, सपा ने फाइनल की टिकट

MP: बसपा की पूर्व विधायक रामबाई को दो मामले में तीन-तीन माह की सजा

सपा की पहली लिस्ट पर कांग्रेस का बयान, कहा- ना तो हम स्वागत करते हैं और ना ही विरोध

रांची में ED की कार्रवाई के बाद सुरक्षा बढ़ाई, सीएम आवास, गवर्नर हाउस और ईडी कार्यालय के आसपास धारा-144 लागू

सपा और रालोद के बीच गठबंधन का ऐलान, यूपी की 7 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है RLD

#Elections2024 उत्तर प्रदेश में उलझा है सियासी समीकरण, नहीं सुलझा तो बीजेपी को फायदा होगा, सपा को बड़ा नुकसान होगा?