छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 8 बारूदी सुरंगों को किया निष्क्रिय

छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 8 बारूदी सुरंगों को किया निष्क्रिय

प्रेषित समय :20:25:13 PM / Thu, Feb 15th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, बीजापुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षा बलों ने नए सुरक्षा शिविर के पास बिछाई गईं आठ बारूदी सुरंग का पता लगाकर इन्हें निष्क्रिय कर दिया गया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह शिविर 13 फरवरी को तर्रेम पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुंडेम गांव में स्थापित किया गया था. बारूदी सुरंग अगले दिन उस वक्त बरामद की गई जब सुरक्षाकर्मी बारूदी सुरंगों का पता लगाने के लिए गश्त पर निकले थे. इलाके में गश्त के दौरान सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए स्टील के बक्सों में पैक किये गये विस्फोटकों को जंगल में जमीन के नीचे दबाया गया था. बीजापुर पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने इन विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया. उन्होंने बताया कि इससे पहले जब शिविर स्थापित किया जा रहा था तब नक्सलियों ने इलाके की घेराबंदी कर रहे सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी. बाद में जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की थी. कुछ देर गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए. इस बीच सुरक्षा बलों ने गुंडेम गांव में एक माओवादी स्मारक को भी ध्वस्त कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि माओवाद रोधी अभियान को गति देने, क्षेत्र के विकास में शासन की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन तथा सड़क मार्ग के विस्तार के लिए नए शिविर की स्थापना की गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

80 लाख रुपए लेकर नागपुर जा रही छत्तीसगढ़ की महिला जबलपुर में पकड़ी गई..!

छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी बोले- MSP की लीगल गारंटी देंगे, सरकार बनते ही इसे लागू करेंगे

छत्तीसगढ़: विष्णुदेव सरकार ने पेश किया पहला बजट, 400 यूनिट तक आधा आएगा बिजली बिल, यह की घोषणाएं

छत्तीसगढ़: विधानसभा में पेश हुआ अनुपूरक बजट, कृषक उन्नति योजना से किसानों को मिलेगी अंतर की राशि

छत्तीसगढ़: लोकल परिवहन में मालगाड़ी के उपयोग से आक्रोश, आंदोलन करने ट्रेलर मालिक रेलवे ट्रेक पर पहुंचे