सोलन. हिमाचल प्रदेश में बनी दवाएं एक बार फिर अपने मापदंडों पर खरी नहीं उतरी हैं. जनवरी में बनी प्रदेश के उद्योगों में 14 व देश की 46 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं. हिमाचल प्रदेश की जिन 14 दवाओं के सैंपल फेल हुए है, उनमें सिरमौर की तीन, कांगड़ा की एक व सोलन जिले की 10 दवाएं शामिल हैं.
केंद्रीय औषधी मानक नियंत्रण संगठन ने जनवरी के ड्रग अलर्ट में ये दवाएं मानकों पर सही नहीं पाई गई हैं. इन दवाओं में त्वचा में होने वाले संक्रमण, जीवाणु संक्रमण, भूख बढ़ाने वाली दवा, एलर्जी, गर्भाशय से अनियमित रक्त स्राव, एनीमिया, एसिडिटी, एलर्जी, शुगर व दर्द की दवाएं शामिल हैं. जनवरी में देश में कुल 932 दवाओं के सैंपल लिए गए थेए जिनमें 886 पास हुए व 46 फेल हुए. इस संबंध में ड्रग कंट्रोलर का कहना है कि जिन दवा उद्योगों के सैंपल फेल हुए हैं. उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा व बाजार से स्टॉक वापस मंगवाकर विभाग स्वयं भी इन सैंपल की जांच करेगा.
इन दवाओं के हुए है सेम्पल फेल-
-पांवटा साहिब के सनवेट हेल्थकेयर कंपनी की त्वचा में होने वाले संक्रमण की दवा क्लिंडामाइसिन जीवाणु संक्रमण की दवा एमिकेसिन सेलवेमट
-बद्दी के लोधी माजरा की एक्विनोओ फार्मास्युटिक कंपनी की भूख बढ़ाने की दवा साइप्रोहेप्टाडीन ट्राईकोलिन साईट्रेट
-पांवटा की जी लैबोरेटरी कंपनी की एलर्जी की दवा मोक्सीफ्लोक्सासिन
-बद्दी की डीएम फार्मा कंपनी की गर्भाशय से अनियमित रक्तस्राव की ट्रेनेक्सामिक एसिड व मेफेनामिक एसिड
-मलकू माजरा के एंज फार्मा कंपनी की एनीमिया की दवा फोलिक एसिड
-हलेरो लैब कंपनी की एसिडिटी की पेंटाप्रोजोल
-हिल्लर लैब की एलर्जी की दवा लेवासिट्राजिन
-मेग्नाटेक कंपनी की शुगर की दवा ग्लिमेपिराइड, मेटफॉर्मिन पियोग्लिटाजोन
-झाड़माजरी स्थित सश्री राम हेल्थ केयर कंपनी की एसिडिटी की दवा पेंटाप्रोजोल
-बरोटीवाला स्थित फोरगो फार्मास्युटिकल कंपनी की एलर्जी की दवा मोंटेलुकास्ट लिवोसिट्राजिन
-बद्दी के भटोली कलां स्थित एएसपीओ कंपनी की त्वचा की एलर्जी की दवा मोंटेलुकास्ट
-कांगड़ा जिले के राचिल फार्मा कंपनी की एलर्जी की लिवोसिट्राजिन
-बद्दी के मलकू माजरा स्थित एंज लाइफ साइंस कंपनी की दर्द की दवा डिक्लोफेनाक
फिर लौटेगी ठंड: दिल्ली में बारिश से बढ़ेगी ठंड, हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी
हिमाचल: मौसम ने दिखाए कड़े तेवर, अटल टनल के पास 1 फीट स्नोफॉल
हिमाचल: बर्फबारी शुरू, धौलाधार-अटल टनल, लाहौल में बिछी सफेद चादर
ईडी की पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में छापामारी, 20 से अधिक स्थानों पर कार्रवाई जारी
हिमाचल : कुल्लू के ढालपुर में सात दुकानों में लगी आग, 40 लाख का नुकसान