गुजरात पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वेरावल बंदरगाह से 350 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त, 9 गिरफ्तार

गुजरात पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वेरावल बंदरगाह से 350 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त, 9 गिरफ्तार

प्रेषित समय :18:24:09 PM / Fri, Feb 23rd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

अहमदाबाद. गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस ने 350 करोड़ रुपए मूल्य का 50 किलोग्राम हेरोइन जब्त कर लिया. यह जब्ती वेरावल बंदरगाह पर नलिया गोली तट से की गई. इस मामले में 9 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने कहा कि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज (एनडीपीएस) ने संयुक्त रूप से छापेमारी को अंजाम दिया. मंत्री ने अपने एक्स पोस्ट में कहा, पुलिस ने वेरावल बंदरगाह के नलिया गोली तट पर छापा मारा और 350 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन के 50 किलोग्राम सीलबंद पैकेट जब्त किए. इसके अलावा 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें तीन मुख्य आरोपी भी शामिल हैं.

अधिकारियों के मुताबिक, जब्त की गई सामग्रियों में नाव, एक सैटेलाइट फ़ोन और एक वाहन शामिल है. इससे देश में नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए तस्करों द्वारा अपनाए जाने वाले अत्याधुनिक तरीकों का संकेत मिलता है. उन्होंने कहा कि मछली पकडऩे वाले मालिक से गुप्त सूचना मिली थी कि हेरोइन को ईरान से लाया जा रहा है, जिसके बाद अधिकारियों ने एक्शन लिया. पुलिस ने मुर्तुज़ा बलूच को मुख्य आरोपी के रूप में चिन्हित किया है. इसी ने खेप भेजी थी, जबकि इशाक उर्फ मामा राजकोट में डिलीवरी के लिए जिम्मेदार था. इस मामले में पकड़े गए लोगों में जामनगर के आसिफ उर्फ कारा जुसाब समा, जामनगर के एक अन्य निवासी अरबाज अनवरभाई मेमन और धर्मेंद्र कश्यप भी शामिल था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुजरात: सुरेंद्रनगर हाईवे पर हुए हादसे में 4 की मौत, टायर फटने से हुआ हादसा, मृतकों में परिवार के 3 सदस्य

गुजरात: 2 आईपीएस, 2 डीएसपी सहित 19 पर एफआईआर दर्ज, 9 साल पुराने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश

गुजरात: 3,32,465 करोड़ रुपए का बजट पेश, 7 नई महानगर पालिकाएं बनेंगी, स्वच्छता योजना के लिए 1300 करोड़

गुजरात: राम मंदिर के उपलक्ष्य में यात्रा निकाल रहे लोगों पर पथराव, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

गुजरात बन रहा भारत का मेडिकल हब, पीएम मोदी बोले- राज्य में मेडिकल कॉलेज की संख्या 11 से बढ़कर 40 हुई