सुकमा (छत्तीसगढ़). छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया. बस्तर संभाग में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन लगातार चलाए जा रहे है. इसी क्रम में डीआरजी के जवान शुक्रवार की रात को ऑपरेशन पर निकले थे.
इसी दौरान सर्चिंग पर निकले डीआरजी जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. यह मुठभेड़ बुर्कलंका इलाके में हुई. इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है. मुठभेड़ में मारे गए नक्सली का शव बरामद किया गया है. मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्चिंग जारी है. एसपी किरण चव्हाण ने इस घटना की पुष्टि की है.
बस्तर संभाग में लगातार चलाए जा रहे नक्सल विरोधी ऑपरेशन से नक्सली बौखलाए हुए हैं. इस बौखलाहट में ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं. सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के कहेर दुलेड़ में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी. नक्सलियों की पामेड़ एरिया कमेटी ने दोनों ग्रामीणों पर मुखबिरी का आरोप लगाया है और घटना की जिम्मेदारी भी ली है.
पुलिस ने कहा है कि इलाके में लगातार सुरक्षा कैंप खुल रहे हैं, जिससे नक्सलियों का जनाधार कम हो रहा है, इसलिए अब वे आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण सोढ़ी हूंगा व माड़वी नंदा रोजगार के लिए आंध्र प्रदेश जाने की तैयारी में थे. उसी समय नक्सली गांव आए और दोनों को अपने साथ जंगल ले गए. धारदार हथियार से दोनों की हत्या कर दी. पुलिस विवेचना में जुट गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़: मां बम्लेश्वरी मंदिर के स्मार्ट टीवी में चला अश्लील वीडियो, ट्रस्ट का कर्मचारी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़: पीएम आवास योजना के लाभार्थी राज्य में छोटे वाहन में ले जा सकेंगे रेत
छत्तीसगढ़ के लिए पीएम मोदी ने की सौगातों बौछार, आईआईटी सहित कई और तोहफे दिए
छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 8 बारूदी सुरंगों को किया निष्क्रिय