छत्तीसगढ़: पीएम आवास पर कब्जा कर बनाई गई मजार की गुम्बद तोड़ी, सर्वे में 65 मकानों पर मिले अवैध कब्जे, जारी किया नोटिस

छत्तीसगढ़: पीएम आवास पर कब्जा कर बनाई गई मजार की गुम्बद तोड़ी, सर्वे में 65 मकानों पर मिले अवैध कब्जे, जारी किया नोटिस

प्रेषित समय :20:57:20 PM / Mon, Feb 19th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

 पलपल संवाददाता, बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रधानमंत्री अटल आवास पर कब्जा कर बनाई गई मजार के गुम्बद को नगर निगम की टीम ने आज  तोड़ दिया. इसके अलावा सर्वे कर 65 अवैध कब्जाधारकों नोटिस जारी किया गया है.

अटल आवास योजना के तहत बनाए गए 125 से ज्यादा मकानों में लोग अवैध रूप से रह रहे हैं. इन मकानों पर मजार बनाकर झाड़-फूंक की जा रही थी. वार्ड-43 देवरीखुर्द में साल 2013 में हाउसिंग बोर्ड ने 400 अटल आवास बनाए थे. आवासहीन परिवारों को 335 आवास आवंटित किए गए. बचे हुए 65 मकानों पर निगम ने ताला लगा दिया था. बाहरी लोगों की आमद हुई और 65 के अलावा अन्य 60 मकानों पर भी कब्जा कर लिया. वहीं नगरीय प्रशासन विभाग ने निगम को स्थिति का जायजा लेने के लिए कहा. इसके बाद निगम ने देवरीखुर्द के अटल आवास का सर्वे कराया. इसमें 65 मकानों पर अवैध पाए गए, इस दौरान अधिकतर लोग ताला बंद कर भाग गए हैं. सर्वे में यह बात सामने आई कि अटल आवास के तहत बने मकान जिन्हें आवंटित किया गया है. उन्होंने भी अतिक्रमण कर लिया है. निगम ने ऐसे 101 मकानों की पहचान की है. इन सभी को नोटिस जारी कर अवैध निर्माण को तोडऩे की चेतावनी दी गई है. नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि नगर निगम की टीम दोबारा वहां जाएगी और सभी अतिक्रमण कब्जे से मुक्त कराया जाएगा. वहीं अवैध कब्जे खाली कराए जाएगें.  छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार काबिज होने के बाद से एक तरफ अवैध प्लाटिंग व निर्माण कार्यों पर बुलडोजर चल रहा है. इसके अलावा दूसरी ओर गरीबों के लिए प्रधानमंत्री अटल आवास योजना के तहत बनाए गए मकानों पर अवैध कब्जे हो रहे हैं. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़: कुंवारी लड़कियों की पूजा के बहाने रेप, तंत्र-मंत्र से पैसों की बरसात कराने का देता था झांसा

छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 8 बारूदी सुरंगों को किया निष्क्रिय

OMG: छत्तीसगढ़ में डॉक्टर ने जिस महिला को किया मृत घोषित, 18 घंटे बाद वह बिहार में जिंदा हुई

80 लाख रुपए लेकर नागपुर जा रही छत्तीसगढ़ की महिला जबलपुर में पकड़ी गई..!

छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी बोले- MSP की लीगल गारंटी देंगे, सरकार बनते ही इसे लागू करेंगे