रांची टेस्ट में इंग्लैंड मजबूत, 134 रन पीछे भारत, दूसरे दिन स्टंप्स तक स्कोर 219/7

रांची टेस्ट में इंग्लैंड मजबूत, 134 रन पीछे भारत, दूसरे दिन स्टंप्स तक स्कोर 219/7

प्रेषित समय :17:46:23 PM / Sat, Feb 24th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

रांची. इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत 134 रन से पीछे है. 353 रन के जवाब में टीम इंडिया ने शनिवार को स्टंप्स तक पहली पारी में 7 विकेट पर 219 रन बना लिए हैं. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ध्रुव जुरेल 30 और कुलदीप यादव 17 रन पर नाबाद रहे.

यशस्वी जायसवाल ने (73) अर्धशतक लगाया. इंग्लैंड की तरफ से स्पिनर शोएब बशीर सबसे ज्यादा चार विकेट ले चुके हैं. इससे पहले, इंग्लिश टीम पहली पारी में 353 रन पर ऑलआउट हो गई.

इंग्लैंड की तरफ से जो रूट शतक (122*) बनाकर नॉटआउट रहे. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए. टीम इंडिया फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है.

तीसरे सेशन में भारत के तीन विकेट गिरे

दूसरे दिन के तीसरे सेशन में भारत ने 3 विकेट गंवाए. इस सेशन में यशस्वी जायसवाल का विकेट गिरा. उन्होंने 73 रन की पारी खेली. जायसवाल के बाद सरफराज खान (14 रन) और रविचंद्रन अश्विन (1 रन) भी आउट हुए. सेशन में टीम इंडिया ने 35 ओवर बैटिंग कर 88 रन बनाए.

यशस्वी के इस सीरीज में 600 रन पूरे

टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल के इस सीरीज में 600 पूरे हो गए हैं. उन्होंने चौथे मैच में भारत की पहली इनिंग में शोएब बशीर के बॉल पर सिंगल लेकर अपने 600 पूरे किए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रांची टेस्ट: पहला सत्र भारत का तो आखिरी दो सत्र इंग्लैंड के नाम, रुट ने जड़ा शतक, आकाशदीप ने झटके 3 विकेट

इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में जमप्रीत बुमराह को दिया जा सकता है आराम

राजकोट टेस्ट: भारत ने इंग्लैंड को हराया, टेस्ट सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त, यशस्वी की डबल सेंचुरी

राजकोट टेस्ट : 319 रन पर सिमटी इंग्लैंड की पारी, टीम इंडिया को 126 रन की बढ़त, सिराज ने 4 विकेट झटके

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने घोषित की टीम, प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव, घातक गेंदबाज की हुई वापसी