नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार 15 फरवरी से शुरू हो रहा है. इस मैच के लिए मेहमान टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. इंग्लैंड ने विशाखापत्तनम टेस्ट में खेली टीम में एक बदलाव किया है. इस सीरीज में डेब्यू करने वाले स्पिनर को बाहर करके एक तेज गेंदबाज को शामिल करने का फैसला लिया गया है.
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. अबू धाबी से छुट्टी मनाकर लौटी इस टीम ने अनुभवी मार्क वुड को इस मुकाबले के लिए टीम में शामिल किया है. स्पिनर शोएब बशीर को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई है. इस कदम का मतलब है कि अब भारत के खिलाफ इंग्लैंड के दो घातक तेज गेंदबाज आक्रमण करेंगे.
भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच को हैदराबाद में खेला गया था. इस मुकाबले में ढाई दिन तक पीछे रहने के बाद इंग्लैंड की टीम ने जोरदार वापसी की थी. तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी को सस्ते में ढेर करते हुए जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बनाने में कामयाबी हासिल की थी. भारत ने विशाखापत्तनम टेस्ट में जीत दर्ज करते हुए 1-1 की बराबरी की थी.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, जेम्स एंडरसन, रेहान अहमद, मार्क वुड।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-#BiharFloorTest नीतीश कुमार को फ्लोर टेस्ट में नक्षत्र का साथ, लेकिन.... सियासी तनाव बढ़ता जाएगा?
आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, कोहली और श्रेयस बाहर, जडेजा-राहुल की वापसी
बीजेपी नेता को कीचड़ निकालने में हांफ गए तीन लोग, बोले- आज जेसीबी का टेस्ट था
IND vs ENG: विराट कोहली इंग्लैण्ड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर
ICC टेस्ट रैकिंग : जसप्रीत बुमराह बने टेस्ट के नंबर 1 गेंदबाज, आर. अश्विन को पछाड़़ा
न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट में 281 रन से हराया
विशाखापट्टनम टेस्ट में हुई भारत की जीत, इंग्लैंड को 106 रनों से हराया, सीरिज 1-1 से बराबर