छत्तीसगढ़ : कांकेर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गये, तलाशी अभियान जारी

छत्तीसगढ़ : कांकेर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गये, तलाशी अभियान जारी

प्रेषित समय :15:07:16 PM / Sun, Feb 25th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

रायपुर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां जिले के कोयलीबेड़ा इलाके में पुलिस ने 3 नक्सलियों को मार गिराया है. इस जंगली इलाके में रविवार सुबह से डीआरजी जवान की सर्चिंग पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही थी, इस मुठभेड़ में पुलिस ने 3 नक्सलियों को ढेर कर दिया है.

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

पुलिस और सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से 3 नक्सलियों के शव को बरामद किया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कोयलीबेड़ा इलाके में नक्सलियों का जमावड़ा लग रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस फोर्स तलाशी करनी शुरू कर दी. इस तलाशी के दौरान नक्सलियों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. इसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू की. इस दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस की टीम पूरी तरह सुरक्षित है. इस बात की पुष्टि खुद एसपी कल्याण एलेसेला ने की है. उन्होंने बताया कि हो सकता है कि यह 3 नक्सली कोई वारदात करने की फिराक में घूम रहे हों.

बुरकलंका गांव के पास मुठभेड़

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीते ही जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र में नक्सलियों के एक्टिविटी की जानकारी मिलने पर जवानों की टीम को वहां के लिए रवाना किया गया था. तलाशी के दौरान जैसे ही सुरक्षाबल के जवान बुरकलंका गांव के पास पहुंचे, उसी वक्त नक्सलियों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी. इस हमले के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई शुरू की.

4 नक्सली गिरफ्तार

बता दें कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार हुए नक्सलियों की पहचान गोविन्द वट्टी, फागूराम पोयाम, गुट्टा उद्दे और जयसिंह मुडामी के रूप में हुई है. यह नक्सली कुटरू थाना क्षेत्र में पोनडवाया गांव के आसपास के इलाकों में काफी एक्टिव थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ के सुकमा में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़: कोयला चोरी करने पांच युवक खदान धंसकने से दबे, तीन लापता, दो बचकर बाहर आए

छत्तीसगढ़: प्रोफेसर ने कहा रिलेशनशिप बनाओ या 30 हजार रुपए दो, परीक्षा पास कराने वाट्सएप पर लिखा हॉट फोटो भेजो..!

छत्तीसगढ़: मां बम्लेश्वरी मंदिर के स्मार्ट टीवी में चला अश्लील वीडियो, ट्रस्ट का कर्मचारी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़: पीएम आवास योजना के लाभार्थी राज्य में छोटे वाहन में ले जा सकेंगे रेत

छत्तीसगढ़ के लिए पीएम मोदी ने की सौगातों बौछार, आईआईटी सहित कई और तोहफे दिए

छत्तीसगढ़: पीएम आवास के लिए मिलेगी निशुल्क रेत, वित्तमंत्री ने विधानसभा में किया ऐलान