पलपल संवाददाता, खजुराहो/ग्वालियर. भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए है. आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खजुराहो के बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में हर बूथ पर कमल खिलाने का संकल्प दिलाया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस बार 400 पार और ये काम बूथ कार्यकर्ताओं के बगैर नहीं हो सकता. इसलिए मोदी जी के दिए लक्ष्य में जुट जाइए. इसके पहले ग्वालियर में उन्होने कार्यकर्ताओं एक-एक बूथ पर वोट बढ़ाने के लिए मंत्र दिया.
केन्द्रीय मंत्री श्री शाह ने खजुराहो में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ये सम्मेलन विजय का संकल्प लेने का है. ये सम्मेलन 400 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाने के संकल्प का सम्मेलन है. 400 पार का लक्ष्य बूथ कार्यकर्ताओं के बगैर संभव नहीं है. मध्यप्रदेश में 2019 में एक सीट बच गई थी. 24 में सभी 29 सीटें देकर प्रधानमंत्री मोदी की झोली भर दीजिए. इस बार श्री मोदी ने हमें 400 पार का लक्ष्य दिया है. ये काम बूथ के कार्यकर्ताओं के बगैर हो ही नहीं सकता. विजय की भूख मंद मत करिए, इस बार सभी बूथ जीतना है. अमित शाह ने कहा कि अभी प्रदेश अध्यक्ष बता रहे थे कि पिछली बार 156 बूथों पर जीत नहीं मिली. विजय की भूख को मंद मत करिए. इस बार सभी बूथ पर कमल खिलाने का संकल्प लेकर जाना है. 500 साल बाद रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजित हुए हैं, हमने हर वादा पूरा किया. हमने कहा था अयोध्या में राम मंदिर बनाएंगे. राहुल बाबा मेरा मजाक उड़ाता था. मंदिर वहीं बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे. राहुल बाबा 22 जनवरी 2024 को रामलला 500 साल के बाद भव्य मंदिर में विराजे हैं. कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार मतलब कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस ने हमेशा सनातन धर्म का अपमान किया. भारतीय संस्कृति को अपमानित करने का काम किया. कांग्रेस इस देश की राजनीति के अंदर भ्रष्टाचार की पर्याय बन गई. कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचारए भ्रष्टाचार मतलब कांग्रेस पार्टी. इससे पहले ग्वालियर के होटल आदित्याज में शाह ने ग्वालियर व चंबल क्लस्टर प्रबंध समिति के साथ बैठक की. शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मुझे मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें भाजपा के लिए चाहिए. हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाना है इसके बाद प्रचंड जीत हमारी होगी. शाह के साथ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी ग्वालियर आए. बैठक में ग्वालियर, मुरैना, भिंड, गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्रों के मंत्री, प्रबंध समिति, कोर समिति, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, कलस्टर प्रभारी, संगठन प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी शामिल रहे. इन चारों लोकसभा क्षेत्रों से 100-100 पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी पहुंचे.
MP: दतिया में हर्ष फायर में घोड़ी पर बैठे मासूम बच्चे की मौत, ग्वालियर-शिवपुरी में भी घटना..!
MP: ग्वालियर में माता-पिता पर कट्टा अड़ाकर नाबालिगा से गैंगरेप..!
ग्वालियर में दुखद घटना : पति-पत्नी और बेटा फांसी के फंदे पर लटके मिले, आशंका, हत्या के बाद आत्महत्या
एमपी में शीतलहर: जबलपुर, दमोह, खजुराहो, ग्वालियर सबसे ज्यादा ठंडे, दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम..!