रांची. टीम इंडिया के युवाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रांची टेस्ट की जीत भारत की झोली में डाल दी है. टीम इंडिया ने यह टेस्ट इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर जीत लिया है. सोमवार को चौथे दिन टीम ने 192 रन के टारगेट को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया सीरीज में 3-1 से आगे है, यानी पांच मैचों की सीरीज भी अपने नाम कर ली है. 192 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने खेल के चौथे दिन (26 फरवरी) चाय से पहले हासिल कर लिया. शुभमन गिल 52 और ध्रुव जुरेल 39 रन बनाकर नाबाद रहे.
लंच के बाद शोएब बशीर ने लगातार गेंदों पर रवींद्र जडेजा और सरफराज खान को आउट करके मैच को रोमांचक स्थिति में पहुंचा दिया. 120 रनों पर पांच विकेट गिरने के बाद भारत को एक उपयोगी साझेदारी की सख्त दरकार थी. ऐसे में ध्रुव जुरेल और शुभमन गिल ने फैन्स को निराश नहीं किया और भारत को मुश्किल से उबारकर जीत तक पहुंचा दियान गिल और जुरेल ने छठे विकेट के लिए नाबाद 72 रनों की पार्टनरशिप की.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रांची टेस्ट में इंग्लैंड मजबूत, 134 रन पीछे भारत, दूसरे दिन स्टंप्स तक स्कोर 219/7
खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने रांची टेस्ट रद्द कराने की दी धमकी, खिलाडिय़ों, स्टेडियम की सुरक्षा सख्त
आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, कोहली और श्रेयस बाहर, जडेजा-राहुल की वापसी
टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या की जगह खतरे में, वर्ल्ड कप के लिए मिला ये धाकड़ ऑलराउंडर
Ind Vs Aus: टीम इंडिया की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 190 रन से हराया