पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. एमपी में कुछ जिलों में आज मौसम बदल गया. जबलपुर में सुबह से ही बदली छाई रही तो छिंदवाड़ा में शाम होते होते तेज बारिश शुरु हो गई, यहां तक कि ओले भी गिरे. आधा घंटे तक हुई बारिश के चलते सड़कों में पानी भर गया. इसके अलावा सिवनी, बैतूल, मंडला सहित 6 जिलों में तेज बारिश हुई है. अगले कुछ घंटो तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया था. अभी दो दिन तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है, जबलपुर सहित अन्य जिलों में बारिश के साथ साथ ओले भी गिर सकते है. हवाएं भी 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. मौसम विशेषज्ञों ने 27 फपरवी को प्रदेश के 60 प्रतिशत हिस्से 30 जिलों में मौसम के इसी तरह सक्रिय रहने की संभावना व्यक्त की है. वही चक्रवाती घेरे के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के ग्वालियर-चंबल में हल्की बूंदाबांदी हुई है. चक्रवात के कारण आंध्र प्रदेश व ओडिशा तट के आसपास हवाएं भी चल रही हैं. जिससे मध्यप्रदेश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में नमी आ रही है. इस कारण अगले 3 दिन के लिए प्रदेश में ऑरेंज व यलो अलर्ट जारी किया है. तीन दिन में ओले, तेज हवा व बारिश का मौसम बना रहेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के 29 जिलों में होगी 3 दिन तक बारिश, जबलपुर सहित 10 शहरों में गिरेगे ओले..!
मैं सीएम मोहन यादव बोल रहा हूं, हेल्पलाइन पर जनता से रूबरू हुए एमपी के मुख्यमंत्री, यह दिये निर्देश