नई दिल्ली. बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि को आज करोड़ों का झटका लगा है. आज सुबह पतंजलि फूड्स के शेयरों में करीब 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली जिससे केवल 105 मिनट में रामदेव की कंपनी को करीब 2300 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया. दरअसल कल ही सुप्रीम कोर्ट ने भ्रामक विज्ञापनों के कारण पतंजलि को अवमानना नोटिस जारी किया था.
12 बजे के आसपास सेंसेक्स 481.01 अंक या 0.66 प्रतिशत नीचे 72,614.21 पर और निफ्टी 159.40 अंक या 0.72 प्रतिशत नीचे 22,038.90 पर दिख रहा था. लगभग 669 शेयर बढ़े और 2550 शेयर गिरे थे. वहीं, 61 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. पतंजलि फूड्स लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक साल में अच्छी तेजी आई है. पतंजलि फूड्स के शेयर एक साल में 65 प्रतिशत से अधिक चढ़ गए हैं. कंपनी के शेयर 28 फरवरी 2023 को 925 रुपये पर थे. कंपनी के शेयर 28 फरवरी 2024 को 1536 रुपये पर पहुंच गए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सुप्रीम कोर्ट का निर्णय: राज्यों को विशेष योजनाएं लागू करने का निर्देश नहीं दे सकतीं अदालतें
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी: महिला की शादी उसे बर्खास्त करने का आधार नहीं बन सकती
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: आप उम्मीदवार विजयी घोषित
सुप्रीम कोर्ट ने हॉर्स ट्रेडिंग को चिंताजनक बताया, हाईकोर्ट में जमा बैलेट पेपर मंगवाए, कल फिर सुनवाई