पश्चिम बंगाल: शेख शाहजहां की गिरफ्तारी के बाद संदेशखाली में जश्र का माहौल, महिलाओं ने उड़ाया रंग-गुलाल, मिठाईयां बांटी

पश्चिम बंगाल: शेख शाहजहां की गिरफ्तारी के बाद संदेशखाली में जश्र का माहौल, महिलाओं ने उड़ाया रंग-गुलाल, मिठाईयां बांटी

प्रेषित समय :16:59:48 PM / Thu, Feb 29th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

संदेशखाली. पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संकटग्रस्त संदेशखाली में स्थानीय महिलाओं ने गुरुवार को महिलाओं के यौन शोषण व क्षेत्र में जमीन हड़पने के आरोपी टीएमसी नेता शेख शाहजहां की गिरफ्तारी की खबर के बाद जश्न मनाया और मिठाइयां बांटीं. पिछले कुछ दिनों से नदी तटीय संदेशखाली क्षेत्र में स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन कर थे.

आज जैसे ही शाहजहां शेख की गिरफ्तारी की खबर आई लोग सड़कों पर निकल आए. उन्होंने मिठाइयां बांटी व खुशी में नृत्य किया. शेख शाहजहां की गिरफ्तारी का जश्न मनाया गया. शाहजहां को राज्य पुलिस ने गिरफ्तार किए जाने के बाद संदेशखाली खबर से खुशी से झूम उठा. गिरफ्तारी की खबर मिलते ही ग्रामीण घर से बाहर निकल आए. भोजापारा में ग्रामीणों के एक वर्ग में त्योहार जैसा उत्साह नजर आया. वे एक दूसरे को देखकर मुस्कुराते नजर आए. महिलाएं भी आपस में मजे से अबीर खेलती दिखाई. उन्होंने एक दूसरे पर लाल और हरा वस्त्र रंग फेंका.

कई महिलाएं शंख ध्वनि व उलुध्वनि करती हुई भी देखी गईं. भोजापारा में अपने घर से बाहर आकर खुशी से झूम रही एक महिला ने कहा कि यह खबर सुनकर हम खुश हैं कि शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया गया है. संदेशखाली में लोकतंत्र बहाल हुआ. मुझे उम्मीद है कि इस बार सब कुछ ठीक रहेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

JABALPUR: वाट्सएप काल पर पश्चिम बंगाल-यूपी से आती थी लड़कियां, पुलिस की पूछताछ में अह्म खुलासे..!

पश्चिम बंगाल में राहुल गांधी की कार पर हमला, पीछे से मारा गया पत्थर, चकनाचूर हुआ शीशा

ED की पश्चिम बंगाल में बड़ी कार्रवाई: ममता बनर्जी के दो मंत्रियों के ठिकानों पर की छापामारी

पश्चिम बंगाल में जांच अधिकारियों पर हमले के बाद ईडी निदेशक पहुंचे कोलकाता

पश्चिम बंगाल: रेल हादसा टला, हावड़ा से मुंबई जा रही ट्रेन के दो डिब्बे हुए अलग