जबलपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर मंडल के फुलेरा जंक्शन-मदार जंक्शन रेल खण्ड पर किशनगढ़-मण्डावरिया-गहलोता-साखुन स्टेशनों के मध्य ऑटोमेटिक ब्लाक सिग्नलिंग कार्य के चलते पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ/टर्मिनेट होने वाली ट्रेन 12181/12182 जबलपुर-अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस को आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. यह गाडी जयपुर स्टेशन से टर्मिनेट/ऑरजिनेट होगी.
गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस दिनांक 02 मार्च 2024 को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस दिनांक 03 मार्च 2024 को अजमेर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी. अर्थात जबलपुर से जयपुर के मध्य ही टर्मिनेट/ओरिजनेट होगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ओल्ड पेंशन की मांग पर 1 मई से होगी रेलवे सहित सभी संस्थानों में अनिश्चितकालीन हड़ताल
जबलपुर रेलवे स्टेशन का 462 करोड़ से होगा कायाकल्प, पीएम मोदी ने किया वर्चुअल शिलान्यास
झारखंड : 18 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी तस्वीर, पीएम नरेंद्र मोदी 26 को करेंगे शिलान्यास
रेलवे ने लोकसभा चुनाव से पहले दी बड़ी राहत, घटाया किराया, अब 10 रुपए में होगी 50 KM यात्रा