झारखंड : 18 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी तस्वीर, पीएम नरेंद्र मोदी 26 को करेंगे शिलान्यास

झारखंड : 18 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी तस्वीर, पीएम नरेंद्र मोदी 26 को करेंगे शिलान्यास

प्रेषित समय :14:43:49 PM / Sat, Feb 24th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

रांची. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झारखंड के 18 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास एवं नवीनीकरण होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को इस योजना का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे.

रेलवे की ओर से आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, इन सभी स्टेशनों का पुनर्विकास 578.95 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा. इन स्टेशनों में टाटानगर, चक्रधरपुर, गम्हरिया, सिनी, चाईबासा, डांगोपोसी, बड़ाजामदा, बालसिरिंग, बानो, गंगाघाट, रामगढ़ कैंट, गोविंदपुर रोड, ओरगा, मुरी, सिल्ली, लोहरदगा, टाटीसिलवे और नामकुम स्टेशन शामिल हैं.

इसके अलावा राज्य में 44 रोड ओवरब्रिज एवं अंडरपास भी बनाये जायेंगे. इनका निर्माण 546.01 करोड़ रुपये की लागत से होगा. योजना के तहत स्टेशनों के पुराने प्रतीक्षालय, बुकिंगकार्यालय, लाउंज, कैफेटेरिया एवं शौचालय का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसके अलावा प्लेटफॉर्म में सुधार और स्टेशन एवं स्टेशन के बाहर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था, वाहन पार्किंग, सीसीटीवी कैमरे, स्टेशन भवन में सौर पैनलों की स्थापना, कम ऊर्जा वाली एलइडी लाइट, वर्षा जल संचयन, जैव शौचालय आदि का भी प्रावधान किया जायेगा.

पीएम मोदी इसके पूर्व 25 फरवरी को झारखंड के सात जिलों की नौ स्वास्थ्य परियोजनाओं का भी ऑनलाइन उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. शिलान्यास की जाने वाली इन योजनाओं को भवन निर्माण विभाग द्वारा पूरा किया जाना है. स्वास्थ्य परियोजनाओं के तहत रांची, गढ़वा, गिरिडीह, पाकुड़, देवघर, दुमका एवं कोडरमा में विभिन्न आधारभूत स्वास्थ्य संरचनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

झारखंड: चंपई सरकार में फंसा पेंच, कांग्रेस के 12 MLA नाराज, खड़गे से करेंगे सीएम चंपई मुलाकात

झारखंड: हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट से फिलहाल राहत नहीं, ईडी को जवाब के लिए और मिला वक्त

झारखंड में जघन्य वारदात: 3 भाइयों को कुल्हाड़ी से काटा, मामूली बात पर बिछा दी लाशें

झारखंड से सबक ले महाराष्ट्र का विपक्ष

अगर मेरे नाम से जमीन का एक टुकड़ा का भी कागज होगा तो राजनीति नहीं झारखंड छोड़ दूँगा: हेमंत सोरेन

झारखंड में बोले राहुल गांधी, किसानों के कर्ज क्यों नहीं माफ करते मोदी?