जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल में इंजीनियरिंग विभाग के जिम्मेदारी अधिकारियों की लापरवाही व नाकामी निचले स्तर के इंजीनियर्स व कर्मचारियों पर लगातार भारी पड़ती जा रही है. पिछले दिनों दिनों अयोध्या स्पेशल ट्रेन की एक ट्राली से टक्कर मामले में भी इसी तरह की जानकारी सामने आ रही है. जहां एडीईएन नरसिंहपुर पर भी कार्रवाई होना चाहिए थी, किंतु मामले की गाज निचले कर्मचारियों पर गिराई जा रही है.
बताया जाता है कि हाल ही में हुए अयोध्या स्पेशल ट्रेन से ट्रॉली टकराने की घटना में यह बात सामने आई है कि जिसे रेल इंजीनियर को इस मामले में दोषी बताया जा रहा है, उसे एडीईएन ने इतना अधिक प्रताड़ित कर रहा था कि पिछले एक माह से लगातार ड्यूटी पर लगाया गया था, उसे साप्ताहिक रेस्ट नहीं दिया गया तथा साथ ही ट्रॉली चालवाने का सक्षमता प्रमाण पत्र भी उसे जारी नहीं किया गया. एडीईएन नरसिंंहपुर द्वारा खुन्नस रखने का कारण यह बताया जा रहा है कि दोषी रेल इंजीनियर द्वारा भिटोनी में हुई रेल चोरी की घटना का पर्दाफाश किया गया तथा आरटीआई में भी रेल चोरी के दिन सहायक मंडल अभियंता नरसिंहपुर की लापरवाही सामने लाने का काम किया गया.
नरसिंहपुर एडीईएन क्षेत्र में हुई घटनाएं
जबलपुर रेल मंडल के नरसिंहपुर उपमंडल में पिछले डेढ़ वर्षों में बड़ी-बड़ी रेल दुर्घटनाएं अंजाम ले रही हैं, चाहे नरसिंहपुर यार्ड में किलोमीटर 905 में मेन लाइन पर ट्रेन का बेपटरी होना, करेली स्टेशन के पास बरसात में बालू रेवा ब्रिज का धसकना हो, साथ ही श्रीधाम- करकबेल सेक्शन में रेल कर्मी में ट्रेन की चपेट में आकर असमय काल के ग्रास बने, लेकिन इन सबके जिम्मेदार अधिकारी सहायक मंडल अभियंता नरसिंहपुर को पुन: पदोन्नति देकर वरिष्ठ सहायक मंडल अभियंता नरसिंहपुर में नियुक्ति दी गई है, जबकि उनकी कार्यशैली से कर्मचारी तनाव ग्रस्त होकर कार्य कर रहे हैं, जिससे रेल दुर्घटनाएं हो रही हैं. पीडि़त कर्मचारियों ने एडीईएन नरसिंहपुर की कार्यप्रणाली की रिपोर्ट पमरे के महाप्रबंधक, पमरे के प्रमुख मुख्य इंजीनियर के साथ ही रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, रेलमंत्री से करने का निर्णय लिया है और भिटौनी में रेल पांतों की चोरी सहित तमाम अनियमितताओं की शिकायतें मय सबूतों के करने की तैयारी की गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ओल्ड पेंशन की मांग पर 1 मई से होगी रेलवे सहित सभी संस्थानों में अनिश्चितकालीन हड़ताल
जबलपुर रेलवे स्टेशन का 462 करोड़ से होगा कायाकल्प, पीएम मोदी ने किया वर्चुअल शिलान्यास
झारखंड : 18 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी तस्वीर, पीएम नरेंद्र मोदी 26 को करेंगे शिलान्यास
रेलवे ने लोकसभा चुनाव से पहले दी बड़ी राहत, घटाया किराया, अब 10 रुपए में होगी 50 KM यात्रा