शेयर बाजार शनिवार को भी खुला, लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया, सेंसेक्स ने 73,994 और निफ्टी ने 22,419 का स्तर छुआ

शेयर बाजार शनिवार को भी खुला, लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया, सेंसेक्स ने 73,994 और निफ्टी ने 22,419 का स्तर छुआ

प्रेषित समय :14:52:56 PM / Sat, Mar 2nd, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

मुंबई. शेयर मार्केट में आज यानी शनिवार (2 मार्च) को नया ऑल टाइम हाई बनाया है. सेंसेक्स ने 73,994 का और निफ्टी ने 22,419 का ऑल टाइम हाई बनाया. हालांकि इसके बाद ये थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 60 अंक बढ़कर 73,806 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 39 अंक की तेजी रही. ये 22,378 के स्तर पर बंद हुआ.

शेयर मार्केट आज शनिवार को भी ओपन हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी हृस्श्व ने 14 फरवरी को ऐलान किया था कि 2 मार्च को छुट्टी के दिन भी बाजार ओपन रहेगा. इस दौरान दो स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन हुए. डिजास्टर रिकवरी साइट को टेस्ट करने के लिए ऐसा किया जा रहा है.

डिजास्टर रिकवरी साइट का इस्तेमाल सबसे रीसेंट बैकअप से डेटा रिकवर करने के लिए किया जाता है. यदि प्राइमरी लोकेशन और उसके सिस्टम किसी अप्रत्याशित घटना के कारण फेल हो जाते हैं तो रिकवरी साइट पर स्विच किया जा सकता है.

एक सेशन प्राइमरी साइट और दूसरा DR साइट पर हुआ

स्पेशल ट्रेडिंग का पहला सेशन प्राइमरी साइट पर सुबह 9.15 बजे से 10 बजे तक और दूसरा ष्ठक्र साइट पर सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक हुआ. प्री ओपनिंग सेशन सुबह 9 से 9.08 बजे और 11.15 से 11.23 बजे तक हुआ.

कल भी सेंसेक्स ने 73,819 और निफ्टी ने 22,353 का ऑलटाइम हाई बनाया

इससे पहले बीते कल, यानी 1 मार्च को भी शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स ने 73,819 का और निफ्टी ने 22,353 का ऑल टाइम हाई बनाया. हालांकि, बाद में ये थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 1245 अंक की तेजी के साथ 73,745 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 355 पॉइंट की तेजी रही. ये 22,338 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में तेजी और 7 में गिरावट देखने को मिली. ऑयल-गैस, बैंकिंग और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली. टाटा स्टील निफ्टी का टॉप गेनर रहा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में हाहाकर: सेंसेक्स 1628 अंक निफ्टी भी 460 अंक टूटा, ईरान और पाकिस्तान के बीच तनाव से दबाव

शेयर बाजार आल टाइम हाई पर पहुंचा, सेंसेक्स ने 72,119 और निफ्टी ने 21,675 का स्तर छुआ

शेयर बाजार में मचा हाहाकार, तेज गिरावट, सेंसेक्स 931 अंक फिसला, 21,150 के करीब बंद हुआ निफ्टी

शेयर बाजार नई ऊंचाई पर: सेंसेक्स ने 69,893 के स्तर को छुआ, निफ्टी 21,006 के लेवल पर पहुंचा