दुमका. झारखंड के दुमका में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. शुरुआती जानकारी के अनुसार हंसडीहा थाना क्षेत्र में थाना से थोड़ी ही दूरी पर एक ट्रक चाय की गुमटी में घुस गया. जिसमें वहां चाय पी रहे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 6 लोगों के घायल होने की सूचना है. हादसा सुबह साढ़े 11 बजे हुआ.
सभी घायलों को इलाज के लिए सरैयाहाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. अभी मरने वालों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन सभी स्थानीय लोग बताए जा रहे हैं. दूसरी तरफ इस घटना के बाद स्थानीय लोग नाराज हैं. नाराज लोगों ने देवघर-दुमका मुख्य सड़क को जाम कर दिया है. सड़क हादसे में मारे गए लोगों के लिए उचित मुआवजे की मांग भी की जा रही है. रास्ते में बैरिकेडिंग कर जाम किया गया है. 4 लोगों की मौत के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. हालात को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस वालों की तैनाती की गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-झारखंड : चंपई सोरेन सरकार ने पेश किया बजट, 2030 तक 10 लाख करोड़ की इकोनॉमी का लक्ष्य
झारखंड : 18 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी तस्वीर, पीएम नरेंद्र मोदी 26 को करेंगे शिलान्यास
झारखंड में डायन बताकर परिवार के 4 लोगों की हत्या, हाथ-पैर बांधकर काट डाला, रेलवे ट्रैक पर फेंका शव
झारखंड: चंपई सरकार में फंसा पेंच, कांग्रेस के 12 MLA नाराज, खड़गे से करेंगे सीएम चंपई मुलाकात