SC ने 25 साल पुराना फैसला पलटा, नोट लेकर सदन में वोट दिया तो मुकदमा चलेगा, सांसदों को कानूनी छूट देने से इनकार

SC ने 25 साल पुराना फैसला पलटा, नोट लेकर सदन में वोट दिया तो मुकदमा चलेगा, सांसदों को कानूनी छूट देने से इनकार

प्रेषित समय :14:14:54 PM / Mon, Mar 4th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. रिश्वत लेकर सदन में वोट दिया या सवाल पूछा तो सांसदों या विधायकों को विशेषाधिकार के तहत मुकदमे से छूट नहीं मिलेगी. सुप्रीम कोर्ट की 7 जजों की कॉन्स्टीट्यूशन बेंच ने सोमवार को 25 साल पुराना फैसला पलट दिया.

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस ए एस बोपन्ना, एम एम सुंदरेश, पी एस नरसिम्हा, जेबी पारदीवाला, संजय कुमार और मनोज मिश्रा की कॉन्स्टीट्यूशन बेंच ने कहा- हम 1998 में दिए गए जस्टिस पीवी नरसिम्हा के उस फैसले से सहमत नहीं हैं, जिसमें सांसदों और विधायकों को सदन में भाषण देने या वोट के लिए रिश्वत लेने पर मुकदमे से छूट दी गई थी. 1998 में 5 जजों की कॉन्स्टीट्यूशन बेंच ने 3:2 के बहुमत से तय किया था कि ऐसे मामलों में जनप्रतिनिधियों पर मुकदमा नहीं चलाया जा सकता.

कोर्ट की 3 महत्वपूर्ण टिप्पणी

- अगर कोई घूस लेता है तो केस बन जाता है. यह मायने नहीं रखता है कि उसने बाद में वोट दिया या फिर स्पीच दी. आरोप तभी बन जाता है, जिस वक्त कोई सांसद घूस स्वीकार करता है.
- संविधान के आर्टिकल 105 और 194 सदन के अंदर बहस और विचार-विमर्श का माहौल बनाए रखने के लिए हैं. दोनों अनुच्छेद का मकसद तब बेमानी हो जाता है, जब कोई सदस्य घूस लेकर सदन में वोट देने या खास तरीके से बोलने के लिए प्रेरित होता है. आर्टिकल 105 या 194 के तहत रिश्वतखोरी को छूट हासिल नहीं है.
- रिश्वत लेने वाला आपराधिक काम में शामिल होता है. ऐसा करना सदन में वोट देने या भाषण देने के लिए जरूरत की श्रेणी में नहीं आता है. सांसदों का भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी को नष्ट कर देती है. हमारा मानना है कि संसदीय विशेषाधिकारों के तहत रिश्वतखोरी को संरक्षण हासिल नहीं है.

पीएम मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में नोट लेकर वोट देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- स्वागतम! सुप्रीम कोर्ट का एक बड़ा फैसला जो स्वच्छ राजनीति तय करेगा और व्यवस्था में लोगों का विश्वास गहरा करेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी : ईडी किसी को भी बुला सकती है, उसे समन का सम्मान करना ही होगा

सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल ने मांगी माफी, कहा- वीडियो को रीट्वीट नहीं करना चाहिए था

सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि को लगाई फटकार, कहा आपकी हिम्मत कैसे हुई हमारे आदेश के बावजूद भ्रामक विज्ञापन चलाने की

सुप्रीम कोर्ट का निर्णय: राज्यों को विशेष योजनाएं लागू करने का निर्देश नहीं दे सकतीं अदालतें

सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी: महिला की शादी उसे बर्खास्त करने का आधार नहीं बन सकती

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: मेयर मामले में 8 कैंसिल वोट वैलिड माने जाएंगे, फिर से होगी गिनती

सुप्रीम कोर्ट ने हॉर्स ट्रेडिंग को चिंताजनक बताया, हाईकोर्ट में जमा बैलेट पेपर मंगवाए, कल फिर सुनवाई

गुजरात: 2 आईपीएस, 2 डीएसपी सहित 19 पर एफआईआर दर्ज, 9 साल पुराने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश