रेल न्यूज: उज्जैन-संत हिरदाराम नगर-उज्जैन के मध्य 13-13 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन

रेल न्यूज: उज्जैन-संत हिरदाराम नगर-उज्जैन के मध्य 13-13 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन

प्रेषित समय :20:08:00 PM / Mon, Mar 4th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा उज्जैन में महाशिवरात्रि मेला के अवसर पर आने-जाने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए उज्जैन-संत हिरदाराम नगर-उज्जैन के मध्य 13-13 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो मार्ग में मक्सी, शुजालपुर, सीहोर एवं बकानियां भौंरी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी.

गाड़ी संख्या 09305 उज्जैन-संत हिरदाराम नगर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिनाँक 05 मार्च 2024 से 17 मार्च 2024 तक प्रतिदिन उज्जैन स्टेशन से सुबह 10.00 बजे प्रस्थान कर, 10.32 बजे मक्सी पहुँचकर, 10.34 बजे मक्सी से प्रस्थान कर, 11.48 बजे शुजालपुर पहुँचकर, 11.50 बजे शुजालपुर से प्रस्थान कर, 12.33 बजे सीहोर पहुँचकर, 12.38 सीहोर से प्रस्थान कर, 13.00 बजे बकानियां भौंरी पहुंचकर,13.05 बजे बकानियां भौंरी से प्रस्थान कर, 13.30 बजे संत हिरदराम नगर स्टेशन पहुँचेगी.

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09306 संत हिरदाराम नगर-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिनाँक 05 मार्च 2024 से 17 मार्च 2024 तक प्रतिदिन संत हिरदाराम नगर स्टेशन से 13.50 बजे प्रस्थान कर, 14.05 बजे बकानियां भौंरी पहुँचकर, 14.10 बजे बकानियां भौंरी से प्रस्थान कर, 14.30 बजे सीहोर पहुँचकर, 14.35 बजे सीहोर से प्रस्थान कर, 15.28 बजे शुजालपुर पहुंच कर, 15.30 बजे शुजालपुर से प्रस्थान कर, 16.44 बजे मक्सी पहुँचकर, 16.46 बजे मक्सी से प्रस्थान कर, 17.30 बजे उज्जैन स्टेशन पहुँचेगी.
कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 06 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआर/डी सहित 12 कोच रहेंगे.  
(नोट- शयनयान कोच सामान्य कोच के रूप में उपयोग होगा.)
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर रेल मंडल में संरक्षा नियमों का खुला उल्लंघन, मजदूरों की जान दांव पर लगाकर बदला जा रहा स्लीपर

राहुल गांधी का पीएम पर बड़ा हमला, कहा- मोदी पर भरोसा विश्वासघात की गारंटी, रेलवे को मुद्दा बना साधा निशाना

रेल चालक मोबाइल पर देखता रहा क्रिकेट मैच, 14 लोगों की मौत हो गई, रेल मंत्री ने किया बड़ा खुलासा

रेल चालक मोबाइल पर देखता रहा क्रिकेट मैच, 14 लोगों की मौत की हो गई मौत, रेल मंत्री ने किया बड़ा खुलासा

टीटीई ने महिला को चलती ट्रेन से दिया धक्का, रेलगाड़ी-प्लेटफार्म के बीच फंसी, एसी कोच में चढऩे से था नाराज