नई दिल्ली. कलकत्ता हाईकोर्ट के जज अभिजीत गंगोपाध्याय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि वह गुरुवार दोपहर बाद भाजपा में शामिल होंगे. गंगोपाध्याय के लोकसभा चुनाव लडऩे की सूचना है. यह पूछे जाने पर कि आप किस सीट से चुनाव लड़ेंगे उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी को करना है.
हाईकोर्ट परिसर के बाहर मीडिया से गंगोपाध्याय ने कहा कि उन्होंने पहले ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा बता दिया है. शिष्टाचार मुलाकात के लिए चीफ जस्टिस टीएस शिवगणनम से मिलने वाले हैं. गंगोपाध्याय ने कहा, मैं चीफ जस्टिस से मिलने जा रहा हूं. यह शिष्टाचार मुलाकात है. मैंने पहले ही राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा भेज दिया है.
तमलुक लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं गंगोपाध्याय
ऐसी चर्चा है कि भाजपा गंगोपाध्याय को पश्चिम बंगाल के तमलुक लोकसभा सीट से टिकट दे सकती है. यहां राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की स्थिति मजबूत रही है. 2009 के बाद से इस सीट पर टीएमसी के प्रत्याशी को जीत मिली है. 2009 से 2016 तक तमलुक सीट से सुवेंदु अधिकारी सांसद थे. उन्हें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दाहिना हाथ माना जाता था. 2016 में सुवेंदु टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अब दिल्ली दूर नहीं: 6 मार्च को दिल्ली कूच करेंगे किसान, 10 को देशभर में ट्रेनें रोकने का ऐलान
दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज: यूपी-पंजाब में भी आंधी-पानी का अलर्ट
दिल्ली और हरियाणा में आप ने प्रत्याशियों का किया ऐलान, यहां देखिए पूरी लिस्ट