अभिमनोज. इन दिनों बिहार में लोकसभा के साथ ही विधानसभा के चुनाव की सियासी चर्चाएं जोरों पर हैं, तो क्या.... बिहार में लोकसभा के साथ ही विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं? और.... क्यों? कौन चाहता है?
खबरों पर भरोसा करें तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहते हैं कि लोकसभा के साथ ही विधानसभा के चुनाव भी हो जाएं!
नीतीश कुमार ऐसा क्यों चाहते होंगे, इसकी कई वजह हो सकती हैं....
1. नीतीश कुमार की सियासी हालत लगातार कमजोर हो रही है, यदि लोकसभा चुनाव में वे और एक्सपोज हो गए, तो अगले विधानसभा चुनाव से पहले ही सत्ता की बागडोर उनके हाथ से निकल जाएगी.
2. लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव हुए तो भितरघात की संभावना कम रहेगी, याद रहे, पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान चिराग पासवान की सियासी आड में नीतीश कुमार को किसने नुकसान पहुंचाया था, वह जगजाहिर है, लिहाजा ऐसी स्थिति से बचने के लिए नीतीश कुमार के लिए लोकसभा, विधानसभा के चुनाव एकसाथ होना जरूरी है.
3. तेजस्वी यादव की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है, यदि लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे गड़बड़ाए, तो अगला विधानसभा चुनाव भी हाथ से निकल जाएगा.
4. लेकिन.... बिहार बीजेपी नीतीश कुमार से मुक्ति चाहती है, उसे लगता है कि अब बीजेपी अकेले ही बिहार में सत्ता में आ सकती है, तो कम सीटों के बावजूद नीतीश कुमार को क्यों मुख्यमंत्री बनाए रखा जाए?
5. केंद्रीय बीजेपी की नजर नीतीश कुमार के वोट बैंक पर है, क्योंकि नीतीश कुमार के बाद यह वोट बैंक बीजेपी को मिल सकता है.
6. बीजेपी शायद ही लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव के लिए राजी हो.
देखना दिलचस्प होगा कि लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव होते हैं या नीतीश कुमार को जोर का सियासी झटका धीरे से लगता है?
#LokSabhaElections2024 बिहार में सियासी चिराग किधर रोशनी देगा?
https://www.palpalindia.com/2024/03/07/Bihar-Lok-Sabha-Elections-2024-Chirag-Paswan-Hajipur-seat-Nitish-Kumar-NDA-BJP-news-in-hindi.html
#Elections2024 पल-पल इंडिया ने कहा था- बिहार में एनडीए में सीटों का बंटवारा उलझेगा?
https://www.palpalindia.com/2024/03/05/Bihar-Lok-Sabha-Elections-2024-BJP-candidates-announced-Janata-Dal-United-NDA-Chirag-Paswan-Ram-Vilas-Paswan-news-in-hindi.html
#LokSabhaElections2024 बिहार में सियासी चिराग किधर रोशनी देगा?
पीएम मोदी ने बिहार को दी 12,800 करोड़ की सौगात, बोले- जंगलराज वालों ने सिर्फ अपने परिवार की चिंता की
#Elections2024 पल-पल इंडिया ने कहा था- बिहार में एनडीए में सीटों का बंटवारा उलझेगा?