अमावस्या के दिन श्रीमद्भगवद्गीता का सातवाँ अध्याय पढ़ें और उस पाठ का पुण्य अपने पितरों को अर्पण करें

अमावस्या के दिन श्रीमद्भगवद्गीता का सातवाँ अध्याय पढ़ें और उस पाठ का पुण्य अपने पितरों को अर्पण करें

प्रेषित समय :21:37:57 PM / Sat, Mar 9th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

10 मार्च 2024 रविवार को दर्श अमावस्या और फाल्गुन अमावस्या है.

*1. जो व्यक्ति अमावस्या को दूसरे का अन्न खाता है उसका महीने भर का किया हुआ पुण्य दूसरे को (अन्नदाता को) मिल जाता है .
*(स्कंद पुराण, प्रभास खं. 207.11.13)
*2. अमावस्या के दिन पेड़-पौधों से फूल-पत्ते, तिनके आदि नहीं तोड़ने चाहिए, इससे ब्रह्महत्या का पाप लगता है ! (विष्णु पुराण)
*4. अमावस्या के दिन खेती का काम न करें, न मजदूर से करवाएं .
*5. अमावस्या के दिन श्रीमद्भगवद्गीता का सातवाँ अध्याय पढ़ें और उस पाठ का पुण्य अपने पितरों को अर्पण करें . सूर्य को अर्घ्य दें और प्रार्थना करें . आज जो मैंने पाठ किया मेरे घर में जो गुजर गए हैं, उनको उसका पुण्य मिल जाए . इससे उनका आर्शीवाद हमें मिलेगा और घर में सुख-सम्पत्ति बढ़ेगी .

*धन-धान्य व सुख-संम्पदा के लिए 
 *हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें.
 *सामग्री : १. काले तिल, २. जौं, ३. चावल, ४. गाय का घी, ५. चंदन पाउडर, ६. गूगल, ७. गुड़, ८. देशी कर्पूर, गौ चंदन या कण्डा.
 *विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवनकुंड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये देवताओं की १-१ आहुति दें.
आहुति मंत्र
 *१. ॐ कुल देवताभ्यो नमः
 *२. ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः
 *३. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः
 *४. ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः
 *५. ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः

नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए
  *घर में हर अमावस अथवा हर 15 दिन में पानी में खड़ा नमक (1 लीटर पानी में 50 ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें . इससे नेगेटिव एनेर्जी चली जाएगी . अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं .

Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जन्म कुंडली से जानें नौकरी की तैयारी कर रहे तो क्या हो पायेगा ?

जन्मकुंडली मे न्यायाधीश (जज) बनने के योग

जन्म कुंडली के 12 भावों के संपूर्ण विवरण एवं स्वरूप

जन्म कुंडली से जानें सिविल सर्विस में किनका हो पायेगा सलेक्शन

बिना कुंडली के जानें भविष्य, चमत्कारिक होता है रमल ज्योतिष