पलपल संवाददाता, जबलपुर/दमोह. एमपी के जबलपुर-दमोह रोड हथनी गांव में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब ट्रक से टकराए ट्राला के इंजन में आग लग गई. आग ने कुछ ही पल में विकराल रुप धारण कर लिया, जिसे देख ट्राला के ड्राइवर व कंडेक्टर ने कूदकर अपनी जान बचाई. खबर मिलते ही नोहटा पुलिस मौके पर पहुंच गई और फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया, उस वक्त ट्राला जलकर खाक हो चुका था.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार दमोह से ट्राला लेकर चालक व परिचालक जबलपुर के लिए रवाना हुए. जब ट्राला हथनी गांव से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान आगे-आगे जा रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक मार दिया. जिससे पीछे आ रहा ट्राला, ट्रक से टकरा गया. ट्रक से टकराते ही ट्राला के इंजन में आग लग गई. चालक व परिचालक कुछ समझ पाते ट्राला के इंजन में लगी आग ने विकराल रुप धारण कर लिया. घबराए चालक व परिचालक ट्राला से कूद गए, जिससे उनके पैरों में चोट आई. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. ट्राला को धू-धू कर जलते देख आसपास के ग्रामीण एकत्र हो गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल वाहन बुलाकर आग पर काबू पा लिया. लेकिन उस वक्त तक ट्राला जलकर खाक हो चुका था. पुलिस को पूछताछ में जानकारी लगी कि ट्राला में पोहा व चना भरा हुआ था. इधर पुलिस ने घायल ट्राला ड्राइवर व कंडेक्टर को स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाकर फरार ट्रक चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: कूनो नेशनल पार्क में चीता गामिनी ने 5 शावकों को जन्मा, संख्या हुई 26