नई दिल्ली. बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट मामले में एनआईए ने बेल्लारी से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. यह इस मामले में पहली गिरफ्तारी है. आरोपी की पहचान मोहम्मद शब्बीर के रूप में हुई है.
एनआईए द्वारा मामले की जांच तेज किए जाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. गत 3 मार्च को एनआईए को मामले की जांच सौंप दी गई थी. जांच एजेंसी मामले में सबूत जुटाकर जांच कर रही है, ताकि सभी आरोपियों को चिन्हित किया जा सके. गत 1 मार्च को बैंगलुरु स्थित रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट हुआ था.
सूत्रोंं के मुताबिक, शब्बीर मुख्य आरोपी का सहयोगी बताया जा रहा है. शब्बीर को ही सीसीटीवी फुटेज में बैग छोड़कर जाता हुआ देखा गया था. बता दें कि आईइडी से बैंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट किया गया था. इस ब्लास्ट की वजह से लोग खौफ में आ गए. वहीं, कई अन्य घायल हो गए. तस्वीरों में संदिग्ध हमलावर को बिना टोपी के, बैगपैक के साथ आत्मविश्वास से चलते हुए गुलाबी टी-शर्ट और पतलून पहने हुए दिखाया गया है. तस्वीरों में वह मास्क पहने नजर आ रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बेंगलुरु में गहराया जलसंकट, वाहनों की धुलाई पर रोक, फव्वारे व बागवानी के लिए पानी के उपयोग पर पाबंदी
बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट के तार आईएसआईएस से जुड़े, 7 राज्यों में एनआईए का छापा, 5 लोग हिरासत में
कर्नाटक: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में विस्फोट, 5 घायल, कई गंभीर, पुलिस ने की क्षेत्र की घेराबंदी
बोइंग इंडिया का टेक्नोलॉजी सेंटर बेंगलुरु में शुरू, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन
कर्नाटक : बेंगलुरु के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर NIA की रेड, आंतकी साजिश का मामला